नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में भारतीय जनता पार्टी के सांसद वीके सिंह के लापता होने के पोस्टर लगे देखे गए. ये पोस्टर राजनगर, जिला मुख्यालय आदि इलाके में दीवारों पर चस्पा किए गए हैं. पोस्टर पर लिखा है, 'मेरे सांसद लापता हैं, पता देने वाले को 501 रुपये का नकद इनाम'.
पोस्टर पर चिपकने वाले का फोटो भी लगा है, पोस्टर समजवादी पार्टी के नेता जीतू शर्मा द्वारा लगवाए गए हैं.
गाजियाबाद: 'मेरे सांसद लापता हैं, पता देने वाले को 501 रुपये का नकद इनाम'
गाजियाबाद में भारतीय जनता पार्टी के सांसद वीके सिंह के लापता होने के पोस्टर लगे देखे गए. पोस्टर पर लिखा है, 'मेरे सांसद लापता हैं, पता देने वाले को 501 रुपये का नकद इनाम'.
समाजवादी पार्टी के नेता ने लगाए पोस्टर
समाजवादी नेता जीतू शर्मा का कहना है कि आज मैंने जनपद गाजियाबाद में अपने लोकसभा क्षेत्र के माननीय सांसद वीके सिंह जी के लापता के पोस्टर शहर में जगह-जगह लगाए हैं. जिनमें राजनगर, आरडीसी कार्यालय, कचहरी, कप्तान ऑफिस के पास, कचहरी धरना स्थल और सांसद आवास क्योंकि मैं लम्बे समय से देख रहा हूं. हमारे सांसद क्षेत्र में लोगों की समस्या और दुःख दर्द में शामिल नहीं होते उसके प्रमुख कारण उनका अधिकतर दिल्ली आवास पर रहना बताया जाता है.
प्रशासन सख्ते में
गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह के समाजवादी पार्टी के नेता द्वारा लापता के पोस्टर लगाने के बाद पुलिस और प्रशासन हरकत में आ गया है. एडीएम सिटी शैलेंद्र सिंह खुद कलेक्ट्रेट पहुंचे और वहां पर जनरल वीके सिंह के पोस्टर खुद हटाए गए. पुलिसकर्मियों ने भी कलेक्ट्रेट में लगे सभी पोस्टर्स को हटाया.