दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: हवा में घुल रहा प्रदूषण का जहर, 400 पार पहुंचा AQI

गाजियाबाद में प्रदूषण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. लंबे समय से शहरवासी प्रदूषण की मार झेल रहे हैं. लगातार बढ़ रहे प्रदूषण स्तर के चलते लोगों को स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

Breaking News

By

Published : Jan 14, 2021, 7:07 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का कहर थमने का नाम नही ले रहा है. गाजियाबाद की हवा में भी प्रदूषण का जहर घुलने लगा है. गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 पार कर गया है. स्थानीय प्रशासन प्रदूषण की रोकथाम के लिए तमाम कवायद कर रहा है, लेकिन प्रदूषण स्तर में कोई खास गिरावट नहीं देखने को मिल रही है.

गाजियाबाद में प्रदूषण का कहर

वहीं आज वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों की माने तो गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 429 रहा, जो 'गंभीर श्रेणी' में आता है.

एक नजर एनसीआर के प्रदूषण स्तर पर

गाजियाबाद 429
दिल्ली 417
ग्रेटर नोएडा 413
नोएडा 405
गुरूग्राम 364
फरीदाबाद 433

गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके के प्रदूषण स्तर की बात करें, तो यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स जनपद में सबसे अधिक दर्ज किया गया है. वसुंधरा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 467 दर्ज किया गया है.

एक नजर गाजियाबाद के प्रदूषण स्तर पर

इंदिरापुरम 446
वसुंधरा 467
संजय नगर 389
लोनी 413


विशेषज्ञों की माने तो, दिल्ली एनसीआर में आने वाले समय में एयर क्वालिटी इंडेक्स में और बढ़ोतरी देखने को मिल सकता है. बीते कई सालों से देखने को मिला है कि अक्टूबर का महीना शुरू होते ही दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण पहरा जमाना शुरू कर देता है.

एयर क्वालिटी इंडेक्स जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है.

यह भी पढ़ेंः-गाजियाबाद में जारी प्रदूषण का कहर, 374 दर्ज किया गया AQI

ABOUT THE AUTHOR

...view details