दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

दमघोंटू हुई गाज़ियाबाद की हवा, खराब श्रेणी में प्रदूषण का स्तर - weather report

दिल्ली एनसीआर में हवा का मिजाज़ बदलना शुरू हो गया है. एनसीआर से सटे पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की घटनाएं सामने आ रही हैं. जिसकी वजह से प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

Pollution level in poor category of ghaziabad
दमघोंटू हुई गाज़ियाबाद की हवा, खराब श्रेणी में प्रदूषण का स्तर

By

Published : Oct 12, 2020, 5:53 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद की वायु गुणवत्ता आज सुबह खराब श्रेणी में दर्ज की गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों की माने तो गाजियाबाद में दोपहर 12 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (एकयूआई) 287 रहा, जो खराब श्रेणी आता है. बीते दिनों के मुकाबले आज गाजियाबाद की प्रदूषण स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिली है.

खराब श्रेणी में प्रदूषण का स्तर
गाजियाबाद के लोनी और संजय नगर इलाके के प्रदूषण स्तर की बात करें तो यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स जनपद में सबसे अधिक दर्ज किया गया है. लोनी और संजय नगर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 312 दर्ज किया गया है जो कि 'अत्यंत खराब' श्रेणी में है.
एयर क्वालिटी इंडेक्स



एक नजर गाजियाबाद के प्रदूषण स्तर पर

इंदिरापुरम 273
वसुंधरा 251
संजय नगर 312
लोनी 312

प्रशासन हुआ सख्त

हालांकि लगातार बढ़ रहे प्रदूषण स्तर को मद्देनजर रखते हुए प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है. हिंडन विहार इलाके में रविवार को प्रशासन की टीम ने प्रदूषण फैला रही फैक्ट्री और गोदामों पर छापेमारी कर अवैध रूप से चल रही है 6 फैक्टरियों और गोदामों को सील किया था.


एयर क्वालिटी इंडेक्स जब 0-50 होता है तो इसे अच्छी श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को संतोषजनक, 101-200 को मध्यम, 201-300 को खराब, 301-400 को अत्यंत खराब, 40-500 को गंभीर और 500 से ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स को बेहद गंभीर माना जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details