नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली की मंडोली जेल से गाजियाबाद में रहने वाले एक युवक की हत्या की साजिश रची गई. पूरा मामला लोनी इलाके का है. दरअसल बीती रात लोनी के प्रेम नगर में सोनू नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने खुलासा किया है कि हत्या करवाने वाला कोई गैर नहीं, बल्कि सोनू की सगी बहन वारिसा है. मंडोली जेल में बन्द वारिसा के बेटे ने मामा की हत्या की सुपारी दी थी.
वारिसा के माध्यम से बदमाशों से हुई डील
दिल्ली की मंडोली जेल में एक अन्य मामले में बंद सोनू के भांजे ने इस हत्याकांड की साजिश रची थी. जेल से ही उसने अपनी मां वारिसा के माध्यम से किराए के बदमाश हायर किए थे. बीती रात वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए थे. पुलिस ने भाई सोनू और बहन वारिसा के पुराने विवाद को खंगाला. जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ. आरोपी बहन वारिसा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि जायदाद के झगड़े की वजह से सोनू और उसकी बहन वारिसा के बीच लंबे समय से विवाद चला आ रहा है. जिसके चलते सोनू की हत्या करवाई गयी.