नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद की लोनी पुलिस ने टॉप 10 बदमाशों में से एक सुरेंद्र उर्फ चिड़िया को गिरफ्तार किया है. बदमाश पर दर्जनों लूट, हत्या और डकैती के मुकदमे दर्ज थे. इसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए काफी अहम मानी जा रही है. सुरेंद्र उर्फ चिड़िया नाम का ये बदमाश लंबे समय से फरार चल रहा था.
टॉप 10 बदमाशों में से एक गिरफ्तार बदमाश ने अपने नाम के आगे चिड़िया इसलिए लगाया था क्योंकि इसे लगता था कि ये पुलिस के हाथ कभी नहीं आएगा और पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर उड़ता रहेगा. पर पुलिस ने चिड़िया की गिरफ्तारी करके उसे पिंजरे यानी सलाखों के पीछे भेज दिया है. पुलिस को उम्मीद है कि चिड़िया के पकड़े जाने से अपराधिक वारदातों में काफी कमी आएगी.
चिड़िया के साथी भी जल्द पकड़े जाएंगे
आरोपी बदमाश सुरेंद्र उर्फ चिड़िया के साथियों की भी पुलिस तलाश कर रही है और जल्द उनको भी पकड़ लिया जाएगा. एसपी देहात नीरज कुमार जादौन का कहना है कि एक ऑपरेशन चलाया जा रहा है जिसके तहत बदमाशों की गिरफ्तारी लगातार की जा रही है. एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देशानुसार जनपद में अपराध पूरी तरह से खत्म करने की कवायद चल रही है. कोई भी अपराधी खुद को शातिर ना समझे. जल्द सभी अपराधी पुलिस के शिकंजे में होंगे.
इनाम भी था घोषित
सुरेंद्र उर्फ चिड़िया पर पुलिस ने इनाम भी घोषित किया हुआ था लेकिन वह पुलिस को लगातार चुनौती दे रहा था. पुलिस ने कई बार दबिश भी दी थी लेकिन वह पकड़ा नहीं जा रहा था. इस दौरान वह अपने साथियों से कहता था कि चिड़िया का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता क्योंकि चिड़िया उड़ने में माहिर होती है. पर एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देशन में उड़ती हुई चिड़िया को आखिरकार पुलिस ने पिंजरे के पीछे पहुंचा ही दिया है.