दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: ममेरा भाई निकला बहन का हत्यारा, प्रेम प्रसंग बना वजह - Tronica police

महिला और आरोपी इसरार के बीच 2 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों को उम्मीद थी कि उनका परिवार इस रिश्ते को मंजूरी दे देगा, लेकिन इस रिश्ते को मंजूरी नहीं मिली. महिला की शादी जैसे ही कहीं और तय हुई तो इसरार ने उसकी हत्या कर दी.

tronica city lady murder case
ट्रोनिका सिटी मर्डर केस

By

Published : Jul 16, 2020, 5:23 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: ट्रोनिका सिटी इलाके में हुए मर्डर केस में पुलिस ने आरोपी पकड़ लिया है. इस मामले में पुलिस ने मृतक महिला के ममेरे भाई इसरार को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि इसरार और मृतक महिला के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन महिला के पिता ने उसकी सगाई बागपत के युवक से करवा दी थी.

ट्रोनिका सिटी मर्डर केस में पकड़ा गया आरोपी

इसी बात का गुस्सा उतारने के लिए आरोपी ने महिला को ट्रोनिका सिटी बुलाया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी. बीती 10 तारीख को ट्रोनिका सिटी में महिला की लाश नाले में मिली थी. इलाके के सीसीटीवी खंगालने पर पुलिस को इसरार के खिलाफ सुराग मिला था.

नहीं जाऊंगी पिता के खिलाफ

महिला और इसरार के बीच 2 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों को उम्मीद थी कि उनका परिवार इस रिश्ते को मंजूरी दे देगा, लेकिन इस रिश्ते को मंजूरी नहीं मिली. महिला की शादी जैसे ही कहीं और तय हुई तो इसरार ने महिला को भागने के लिए कहा, लेकिन महिला ने कहा कि वह पिता के खिलाफ नहीं जाना चाहती है. इसी बात से इसरार गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उसने महिला की हत्या कर दी.


मृतक महिला इसरार पर काफी विश्वास करती थी. इसलिए वह इसरार के बुलाने पर ट्रोनिका सिटी भी चली गई. महिला ने सोचा था कि वह इसरार से आखरी मुलाकात करेगी और इस रिश्ते का अंत कर देगी ताकि किसी को परेशानी नहीं हो, लेकिन उसे नहीं पता था कि ये मुलाकात उसकी जान ले लेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details