दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: पत्रकार हत्याकांड का दसवां आरोपी गिरफ्तार, कई राज खुलने की आशंका

गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में 20 जुलाई को पत्रकार हत्याकांड मामले में पुलिस ने बुधवार को दसवें और अंतिम आरोपी आकाश को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पहले ही 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

police arrested 10th accused in journalist death case in ghaziabad
पुलिस ने पत्रकार हत्याकांड में 10वां आरोपी हुआ गिरफ्तार

By

Published : Aug 5, 2020, 1:22 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:विजयनगर इलाके में 20 जुलाई को पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मामले में 9 आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन एक आरोपी आकाश तभी से फरार चल रहा था. मामले में विजयनगर पुलिस ने आज दसवें और अंतिम आरोपी आकाश को गिरफ्तार कर लिया है. आकाश पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था.

पुलिस ने पत्रकार हत्याकांड में 10वां आरोपी हुआ गिरफ्तार
आरोपी बता सकता कई बड़े राज
मामले में गिरफ्तार किए गए 9 लोगों से पुलिस ने लंबी पूछताछ की थी. जिसमें कई एंगल सामने आए थे. पता चला था कि मृतक पत्रकार ने पूर्व में अपनी भांजी के साथ हुई छेड़छाड़ का विरोध किया था, जिसके चलते उनकी हत्या की गई थी. मामले में पुलिस की लापरवाही भी सामने आई थी.

जिसमें आरोप लगा था कि स्थानीय चौकी इंचार्ज की मिलीभगत से ही पत्रकार हत्याकांड अंजाम दिया गया. पकड़े गए आकाश से भी आगे की पूछताछ पुलिस कर सकती है और उसमें कई राज सामने आ सकते हैं.



दिल्ली-एनसीआर में छुपा था आरोपी



वारदात अंजाम देने के बाद जहां 9 बदमाश पकड़े गए थे, वही भगोड़ा आरोपी आकाश बिहारी दिल्ली-एनसीआर में ही छिपता फिर रहा था. उसे कोई भी ठिकाना नहीं मिल रहा था. पत्रकार हत्याकांड इतना ज्यादा हाईलाइट हो गया था कि वह कहीं नहीं छुप पाया. हालांकि पुलिस को शक है कि कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों ने आरोपी की मदद की होगी. उन पर भी जल्दी शिकंजा पुलिस कस सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details