दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में युवक को थाने में इंस्टा रील वीडियो बनाना पड़ा भारी, पुलिस ने करवाई उठक बैठक

इंस्टा रील वीडियो बनाना एक युवक को उस वक्त भारी पड़ गया जब वहां की पुलिस ने उसे हिरासत में ले कर थाने के बाहर उठक बैठक लगवानी शुरू कर दी. वीडियो में युवक टशन दिखा कर खुद को गैंगस्टर जाहिर कर रहा है. वह हवा में हाथ को इस तरह से लहरा रहा था जैसे मानो गोली चला रहा हो.

युवक को थाने में इंस्टा रील वीडियो बनाना भारी पड़ा
युवक को थाने में इंस्टा रील वीडियो बनाना भारी पड़ा

By

Published : Aug 12, 2022, 11:40 AM IST

Updated : Aug 12, 2022, 1:56 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के एक थाने में युवक को टशन वाला इंस्टाग्राम रील वीडियो (Instagram Reel Video) बनाना उस वक्त भारी पड़ गया, जब वहां की पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और थाने के बाहर उठक बैठक लगवानी शुरू कर दी.


मामला गाजियाबाद के मसूरी इलाके का है. जहां आकाश पंडित (Akash Pandit) नाम के एक युवक ने थाने में वीडियो बनाया और उसे इंस्टाग्राम रील पर अपलोड कर दिया. आकाश पंडित वीडियो में टशन दिखा कर खुद को गैंगस्टर जाहिर कर रहा है. वह हवा में हाथ को इस तरह से लहरा रहा था जैसे मानो गोली चला रहा हो. वीडियो में उसने गोली चलाने का साउंड भी इस्तेमाल किया था. थाने के भीतर ही उसने यह सब कुछ किया था. लेकिन वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.

इंस्टा रील वीडियो बनाना भारी पड़ा

इसे भी पढ़ें:पुलिस की गिरफ्त में ऑटो लिफ्टर गैंग, पांच साल में 200 महिलाओं को बना चुका है शिकार

जिस थाना मसूरी में उसने Insta Reel Video बनाई उसी थाने में युवक को उठक-बैठक भी लगाई और कान पकड़कर माफी भी मांगी, उसने कहा कि वह ऐसा दोबारा नहीं करेगा. हालांकि पुलिस पर सवाल यह भी उठ रहा है कि आखिरकार जब यह व्यक्ति इंस्टाग्राम रिल वीडियो थाने में बना रहा था उस समय पुलिस वाले क्या कर रहे थे.

Last Updated : Aug 12, 2022, 1:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details