दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

वर्ल्ड अर्थ डे के मौके पर बांटे गए पौधे, लोगों ने लिया देखभाल का संकल्प

गाजियाबाद में स्कूली बच्चों के साथ मिलकर वन विभाग वृक्षारोपण कर रहा है. सैकड़ों पौधे लगाए गए और बच्चों ने इस मौके पर प्रण लिया कि वो आगे भी अपने जीवन में पौधे लगाते रहेंगे और उनकी देखभाल करेंगे.

वर्ल्ड अर्थ डे के मौके पर बांटे गए पौधे

By

Published : Apr 22, 2019, 6:39 PM IST

Updated : Apr 22, 2019, 11:22 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:दुनिया भर में आज अर्थ डे मनाया जा रहा है. पृथ्वी को सुरक्षित रखने के लिए इस दिन को मनाया जाता है. गाजियाबाद में वन विभाग और स्कूली बच्चों ने इस मौके पर वृक्षारोपण किया और ये संदेश दिया कि जीवन में हर व्यक्ति को पेड़ जरूर लगाना चाहिए.

वन विभाग और बच्चों ने मनाया अर्थ डे

पेड़-पौधों को बचाने का संकल्प
बता दें कि वर्ल्ड अर्थ डे की शुरुआत 1970 में हुई थी. पृथ्वी पर रहने वाले पेड़ पौधों और जीव जंतु को बचाने का मैसेज देने के लिए दुनिया भर में इस जागरूकता दिवस को मनाया जाता है. इस दिन लोगों को पेड़ लगाने के लिए जागरूक किया जाता है. गाजियाबाद में वन विभाग की स्कूलों में जाकर आज जागरूकता फैल आ रहा है.

स्कूली बच्चों के साथ मिलकर वन विभाग वृक्षारोपण कर रहा है. सैकड़ों पौधे लगाए गए और बच्चों ने इस मौके पर प्रण लिया कि वे आगे भी अपने जीवन में पौधे लगाते रहेंगे और उनकी देखभाल करेंगे.

प्रदूषण कम करने में पेड़ कारगर
ग्लोबल वार्मिंग का खतरा एक तरफ जहां बढ़ रहा है, वहीं प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है. दिल्ली एनसीआर की बात करें तो यहां पर प्रदूषण का स्तर हर साल काफी ज्यादा बढ़ जाता है. अर्थ दिवस पर प्रदूषण कम करने का प्रण हर कोई व्यक्ति लेगा तो उसे कम किया जा सकता है. वन विभाग ने इस मौके पर मुफ्त में तमाम जगह पर पौधे बांटे.

Last Updated : Apr 22, 2019, 11:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details