नई दिल्ली/गाजियाबाद:दुनिया भर में आज अर्थ डे मनाया जा रहा है. पृथ्वी को सुरक्षित रखने के लिए इस दिन को मनाया जाता है. गाजियाबाद में वन विभाग और स्कूली बच्चों ने इस मौके पर वृक्षारोपण किया और ये संदेश दिया कि जीवन में हर व्यक्ति को पेड़ जरूर लगाना चाहिए.
पेड़-पौधों को बचाने का संकल्प
बता दें कि वर्ल्ड अर्थ डे की शुरुआत 1970 में हुई थी. पृथ्वी पर रहने वाले पेड़ पौधों और जीव जंतु को बचाने का मैसेज देने के लिए दुनिया भर में इस जागरूकता दिवस को मनाया जाता है. इस दिन लोगों को पेड़ लगाने के लिए जागरूक किया जाता है. गाजियाबाद में वन विभाग की स्कूलों में जाकर आज जागरूकता फैल आ रहा है.