नई दिल्लीः रैपिड रेल के लिए पिलर निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है. एनसीआरटीसी द्वारा 3 कार्यों के तहत मोदीनगर के पिलर फाउंडेशन का काम शुरू किया गया है. एलएंडटी पैकेज 3 लॉट 1 में दुहाई से मोदी नगर नॉर्थ तक दो एलिवेटेड स्टेशनों का निर्माण चल रहा है.
मोदीनगरः रैपिड रेल के लिए पिलर निर्माण का कार्य शुरू
एनसीआरटीसी के एमडी विनय कुमार सिंह ने सेक्शन की साइटों का निरीक्षण किया. मुरादनगर व मोदीनगर क्षेत्र में रैपिड रेल के निर्माण का कार्य चल रहा है. इस दौरान एमडी विनय कुमार सिंह ने जरूरी निर्देश भी दिए.
रैपिड रेल पिलर निर्माण
पैकेज 3 लॉट 2 में, एलएंडटी मोदी नगर नॉर्थ स्टेशन से लेकर शताब्दी नगर स्टेशन तक एलिवेटेड वायडक्ट का निर्माण कर रहा है. इसके अंतर्गत पांच एलिवेटेड स्टेशन- मोदी नगर नॉर्थ, मेरठ साउथ, परतापुर, रिठानी और शताब्दी नगर होंगे.
एनसीआरटीसी के एमडी विनय कुमार सिंह ने मोदीनगर साइट ऑफिस और शताब्दी नगर में कास्टिंग यार्ड का दौरा किया. भारत के पहले रीजनल रेल के अंतर्गत, दो डिपो सहित 24 स्टेशन होंगे और यह दूरी एक घंटे से भी कम समय में तय की जाएगी.