गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मुरादनगर सुठारी गांव में अचानक एक गऊधन कुएं में गिर गई. जानकारी मिलने पर आसपास के सभा युवक मौके पर पहुंचे और गाय को बाहर निकाल लिया गया. गाजियाबाद मुरादनगर के सुठारी गांव में बागपत रोड पर किसान कालीचरण के खेत में बने हुए कुएं में गऊधन गिरने से हलचल मच गई. जैसे ही इसकी सूचना गांव वालों को मिली तो काफी संख्या में गांव वाले यहां एकत्रित हो गए और गऊधन को बचाने की कोशिश करने लगे.
लेकिन जैसे ही किसान कुएं में उतरे तो उन्होंने कुएं में 2 सांपों को भी देखा. जिससे कोई भी आदमी कुएं में जाने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था. तब वहां मौजूद किसानों ने पुलिस और वन विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर रावली चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे लेकिन वन विभाग ने यह कहते हुए हाथ खड़े कर दिए कि हम कोई मदद नहीं कर सकते.