गाजियाबाद: लॉकडाउन के कारण गाजियाबाद में प्रदूषण के स्तर में काफी कमी आई है. हिंडन नदी में जल प्रदूषण भी खत्म हो गया है. नदी के पानी में पलने वाले जीव जंतु, जैसे मछलियां अब नदी में देखें जा रहे हैं. यही वजह है कि हिंडन नदी में मछली पकड़ने वाले लोग भी दिख रहे हैं. नदी के पानी में इतना सकारात्मक बदलाव दशकों से नहीं देखा गया था. यहां पर फैक्ट्रियों की गंदगी लगातार बनी रहती थी.
गाजियाबाद में हिंडन नदी का पानी हो रहा है साफ नदी में पकड़ने आ रहे हैं मछली
हिंडन नदी के आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि वह यहां पर मछली पकड़ने के लिए आ रहे हैं, क्योंकि इस समय खाने पीने की व्यवस्था ठीक से नहीं हो पा रही है. इसलिए जैसे ही पता चला कि हिंडन नदी का प्रदूषण कम हो गया है और इसमें मछलियां नजर आ रही हैं, तो मछली पकड़ने के लिए यहां पर आ गए. जिससे गुजारा चल पाए. जब युवक को बताया गया कि यहां पर मछली पकड़ने पर रोक लगी हुई है, तो मौके पर मौजूद युवक वहां से चलते बने.
एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार
जल प्रदूषण के अलावा एयर क्वालिटी इंडेक्स में भी काफी सुधार देखने को मिला है. गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार रहता था, लेकिन इस समय वह 100 या उससे थोड़ा ज्यादा ही पाया जा रहा है. इससे यह साफ है कि गाजियाबाद की आबो-हवा सांस लेने लायक बन चुकी है. क्योंकि फैक्ट्रियां, कंस्ट्रक्शन और वाहनों की गति खत्म हो चुकी है.