दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में चेन लूटकर भाग रहे थे बदमाश, सामने आकर खड़ी हो गई पुलिस, जानिए पूरा मामला - chain snatching

चेन स्नेचर अब उन लोगों को शिकार बना रहे हैं, जो रात में ऑफिस से घर लौट रहे हैं. ऐसा ही मामला गाजियाबाद के पॉश इलाके में सामने आया, जहां बीती रात बदमाशों ने एक व्यक्ति से सोने की चेन लूट ली. हालांकि, पुलिस ने पीछा कर बदमाश को अरेस्ट कर लिया.

चेन स्नेचर
चेन स्नेचर

By

Published : Aug 6, 2022, 10:55 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादःगाजियाबाद में रात में ऑफिस से लौट रहे एक व्यक्ति से बाइक सवार लुटेरों ने सोने की चेन (Chain snatching) लूट ली. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने बदमाशों को अरेस्ट कर लिया. घटना इंदिरापुरम इलाके की है.

पुलिस के मुताबिक, पहले से चेन स्नेचरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए जगह-जगह सुरक्षा व्यवस्था टाइट है. स्वतंत्रता दिवस (Independence day) के चलते तमाम सुरक्षा बैरिकेड लगाए गए हैं. जैसे ही सूचना मिली पुलिस की सभी टीमें एक्टिव हो गई और बदमाशों को ट्रेस कर लिया.

वीडियो

यह भी पढ़ेंः पुलिस के साथ मुठभेड़ में शातिर बदमाश घायल

इंदिरापुरम सीओ अभय कुमार मिश्रा का कहना है कि बीती रात चेन स्नेचिंग की एक सूचना मिली थी. इसके बाद चेकिंग तेज की गई. कानावनी पुलिया के पास जब पुलिस चेकिंग कर रही थी तो दोनों बाइक सवार चेन स्नेचर दिखाई दिए. उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो वह नहीं रुके. उन्होंने पुलिस पर गोली चला दी. जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें जितेंद्र उर्फ जीतू नाम का बदमाश घायल हो गया. उसका साथी सलमान भी मौके से ही पकड़ा गया. दोनों को गिरफ्तार करके उनसे लूटी गई चेन और तमंचा बरामद किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details