दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

अब दिल्ली से गाजियाबाद आने वालों की कोरोना जांच होगी

राजधानी दिल्ली में Corona virus के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं. दिल्ली में अब तक कोरोना के 5 लाख से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है. गाजियाबाद में भी कोरोना के नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. गाजियाबाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है.

People coming to ghaziabad from delhi will have corona test
दिल्ली से गाजियाबाद आने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट होगा

By

Published : Nov 24, 2020, 6:10 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली में लगातार भारी संख्या में कोरोना वायरस (Corona virus) के नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं कोरोना से मौत के मामलों में भी बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है. दिल्ली में अब तक कोरोना के 5 लाख से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि 40 हजार से अधिक कोरोना के सक्रिय मरीज हैं. गाजियाबाद में भी कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. हर रोज करीब 200 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो रही है.

दिल्ली से गाजियाबाद आने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट होगा

गाजियाबाद जिला प्रशासन भी अलर्ट

दिल्ली में कोरोना का कहर बढ़ने के बाद का गाजियाबाद जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. दिल्ली से हर रोज हजारों की संख्या में लोग गाजियाबाद आवागमन करते हैं. ऐसे में गाजियाबाद में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है. दिल्ली से गाजियाबाद आने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट कराने के लिए गाजियाबाद जिला प्रशासन ने रणनीति तैयार कर ली है.


रेंडम सेंपलिंग और टेस्टिंग कराई जाएगी

गाजियाबाद में दिल्ली से शाम को आने वाले लोगों की टेस्टिंग बूथ लगाकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा रेंडम सेंपलिंग और टेस्टिंग कराई जाएगी. टेस्टिंग का ब्योरा भी सुरक्षित रखा जाएगा. कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार शाम से ही रेंडम सेंपलिंग और टेस्टिंग शुरू करने का फैसला लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details