नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद जिले के ऑरेंज जोन में होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल रहें हैं. मुरादनगर कस्बे में यह अफवाह फैल गई कि लाॅकडाउन में उनको घर से बाहर निकलने की छुट मिल गई हैं.
मुरादनगर: बिना किसी आधिकारिक घोषणा के घरों से बाहर निकले लोग - orange zone
गाजियाबाद जिले के ऑरेंज जोन में होने के बाद लोगों में यह अफवाह फैल गई कि वह घर से बाहर निकल कर लाॅकडाउन में मिल रही छूट का फायदा उठा सकते हैं. लेकिन इसकी गाजियाबाद प्रशासन ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है
इसलिए लोग सड़कों पर मोटरसाइकिल लेकर निकलना शुरू हो गए. जिसको रोकने के लिए मुरादनगर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है.
लगभग 40 दिन लंबे लाॅकडाउन के बाद 4 मई से राहत भरा लाॅकडाउन शुरू हो रहा है. जिसको लेकर मुरादनगर कस्बे के लोग घरों से बाहर आकर सड़कों पर घूमने लगे और बाइक लेकर सड़कों पर आना शुरू कर दिया, लेकिन गाजियाबाद प्रशासन ने जिले में किन-किन चीजों को छुट के दायरे में रखा हैं इसकी अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं की है. जिलाधिकारी का कहना है कि जब तक वह अधिकारिक पुष्टि नहीं कर देते तब तक गाजियाबाद जिले में यथावत स्थिति बनी रहेगी.
अधिकारिक पुष्टि ना होने के चलते लाॅकडाउन का उल्लंघन ना हो, इसी को देखते हुए मुरादनगर थानाध्यक्ष ने फोर्स के साथ सड़कों पर उतरकर लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं और अनावश्यक रूप से सड़कों पर मोटरसाइकिल लेकर घूम रहे लोगों को रोककर उन पर कार्रवाई कर रहे हैं.