दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में 450 के पार पहुंचा AQI, लोगों का जीना हुआ मुहाल - etv bharat

गाजियाबाद में दिवाली के बाद से प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है. प्रदूषण की वजह से लोगों को सांस लेने में भी काफी परेशानी हो रही है.

प्रदूषण से लोग परेशान

By

Published : Nov 2, 2019, 3:27 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिवाली के बाद से ही गाजियाबाद को प्रदूषण ने घेर रखा है. शहर में हर तरफ धुंध और धुआं नजर आ रहा है. शहर वासियों को लगातार बढ़ रहे प्रदूषण स्तर से सांस लेने में परेशानी हो रही है. एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण स्तर को देखते हुए पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण ने दिल्ली एनसीआर में हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दी है.

गाजियाबाद में प्रदूषण से लोग परेशान

प्रदूषण का स्तर सुबह काफी अधिक
ईटीवी भारत की टीम ने सुबह 7 बजे पार्क में टहल रहे लोगों से बातचीत की. लोगों का कहना था कि बढ़ते प्रदूषण के कारण अधिकतर लोगों ने सुबह टहलने आना छोड़ दिया है. बाकी जो लोग आते हैं वह भी बहुत कम देर पार्क में बिताते हैं क्योंकि सुबह के समय प्रदूषण का स्तर काफी अधिक होता है. गाजियाबाद दिवाली के बाद से देश के सबसे प्रदूषित शहरों में बना हुआ है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक गाजियाबाद डार्क रेड जोन में है. शनिवार सुबह 11 बजे गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स 460 दर्ज किया गया.

बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी
जहरीली होती शहर की हवा के कारण बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. जिला प्रशासन द्वारा प्रदूषण से बचाव के लिए एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है. प्रशासन ने अपनी लाख कोशिसें कर ली लेकिन प्रदूषण कम नहीं हो रहा. अब आखिरी उम्मीद इंद्र देवता से है लोग यह प्रार्थना कर रहे हैं कि जल्द से जल्द दिल्ली एनसीआर में बारिश हो जिससे बढ़ रहे पोलूशन से लोगों को निजात मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details