नई दिल्ली/गाजियाबाद: प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन का देश इंतजार कर रहा था. जैसे ही पीएम मोदी ने संबोधन शुरू किया, लोग टीवी के आगे डटे रहे. गाजियाबाद में ईटीवी भारत की टीम ने लोगों से बात की . इस दौरान उनका कहना है कि लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ाए जाना एक अच्छा कदम है.
उन्होंने प्रधानमंत्री की बात का समर्थन करते हुए कहा है कि भारत में वक्त पर फैसले लिए गए. नहीं तो स्थिति बहुत खराब हो सकती थी. सभी ने कहा है कि वो 3 मई तक के लिए होने वाले लॉकडाउन का भी पूरी तरह से पालन करेंगे। और जागरूक रहेंगे.