नई दिल्ली/गाजियाबाद: बिहार की रहने वाली पार्वती गाजियाबाद के थानों के चक्कर काट रही हैं. बिहार में रह रहा पार्वती का बेटा बहुत बीमार है. लेकिन लॉकडाउन के कारण पार्वती अपने गांव नहीं जा पा रही है. आज वह विजयनगर थाने पहुंची जहां उसने रो-रोकर घर जाने की गुहार लगाई.
लॉकडाउन: बीमार बेटे से नहीं मिल पा रही मां, रो-रोकर लगाई गुहार - etv bharat delhi
बिहार की रहने वाली पार्वती लॉकडाउन के कारण अपने बीमार बेटे से नहीं मिल पा रही हैं. जिस कारण वह काफी परेशान है और कह रही हैं कि मुझे मेरे बेटे से मिलवा दो.
गाजियाबाद के घंटाघर रामलीला मैदान में बिहार की ट्रेन में जाने के लिए मजदूरों का सैलाब उमड़ पड़ा. जहां पार्वती रजिस्ट्रेशन कराने के लिए गई थी लेकिन भीड़ के कारण रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया. उसे निराश ही वापस लौटना पड़ा.
पार्वती कुछ समय पहले कामकाज के सिलसिले में दिल्ली आई थी. जब उसके साथ उसका बेटा भी रहता था. लेकिन, हाल ही में उन्होंने बेटे को घर भेज दिया था. अब बेटे की तबीयत खराब होने के कारण वह लॉकडाउन में जा नहीं पा रही है. पार्वती कह रही हैं कि मुझे मेरे बेटे तक पहुंचा दो.