दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

लोनी में भारी जलभराव, कहीं गिरा मकान तो कहीं लोगों ने चलाई नाव - लोनी बॉर्डर

गाजियाबाद में बुधवार को लगातार बारिश होने की वजह से लोनी बॉर्डर क्षेत्र के संगम विहार में दो मंजिला मकान का हिस्सा भरभरा कर गिर गया. गनीमत रही कि हादसे में परिवार बाल-बाल बच गया. परिवार को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है. हालांकि ये मकान जर्जर हो गया था. वहीं लोनी में ही जलभराव की दूसरी तस्वीर भी सामने आई. सड़क पर पानी इतना भर गया कि लोगों ने उसमें नाव चलाकर विरोध जताया.

Part of house collapses due to rain in Loni Ghaziabad
सड़क पर नाव लोनी गाजियाबाद गाजियाबाद बारिश सीलन लोनी बॉर्डर मकान गिरा

By

Published : Aug 19, 2020, 10:02 PM IST

Updated : Aug 19, 2020, 10:34 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद में बुधवार को लगातार बारिश होने की वजह से लोनी बॉर्डर क्षेत्र के संगम विहार में दो मंजिला मकान का हिस्सा भरभरा कर गिर गया. गनीमत रही कि हादसे में परिवार बाल-बाल बच गया. परिवार को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है. हालांकि ये मकान जर्जर हो गया था.

सीलन से भरभरा कर गिरा मकान का हिस्सा

लोनी से ही दूसरी तस्वीर भी सामने आई. लोनी बॉर्डर इलाके में बुधवार को कॉलोनी के बीच रोड पर नाव चलती हुई दिखाई दी. लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया. बारिश के बाद जलभराव इतना ज्यादा हो गया था कि रोड पर नाव चलाने की नौबत आ गई.


हो सकता था बड़ा हादसा

मकान का हिस्सा भरभरा कर गिरने पर लोगों ने तेज आवाज सुनी. पड़ोस में खाली प्लॉट था. पूरा मलबा उसी प्लॉट में गिर गया. अगर पड़ोस में किसी का घर होता और उसकी छत पर लोग होते तो उनकी जान भी जा सकती थी.

वहीं पूरा फ्लोर गिरने पर कई परिवारों की जान जा सकती थी. इस घटना से प्रशासनिक लापरवाही भी नजर आ रही है, क्योंकि जर्जर मकानों को पहले से चिन्हित किया जाना चाहिए, वो इस मामले में नहीं किया था. इलाके में जलभराव की वजह से मकानों में सीलन आ रही है, जिससे ऐसे हादसे होते हैं.


लोगों ने नाव चला कर जताया विरोध

लोनी बॉर्डर इलाके में रोड पर भरे हुए पानी में नदी की तरह नाव चलाई गई. जिन लोगों ने नाव चलाई, उनका यह विरोध जाहिर करने का तरीका था. इससे पहले भी लोनी में भरे पानी में नाव चला कर विरोध जाहिर किया गया था. इससे साफ है कि एनसीआर के गाजियाबाद में जलभराव की वजह से लोग बहुत परेशान हो रहे हैं, लेकिन प्रशासनिक नींद नहीं खुल रही है.

Last Updated : Aug 19, 2020, 10:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details