नई दिल्ली/गाजियाबाद: स्कूल और फीस से जुड़ी समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. जहां एक ओर कोरोना काल में विभिन्न स्तर पर दावे और वादे किए जा रहे हैं कि अभिभावकों पर आर्थिक बोझ नहीं पड़ने दिया जाएगा वहीं दूसरी ओर कुछ निजी स्कूल पूरी तरह के मनमानी पर उतर आए हैं. इस संबंध में अभिभावकों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार लगाई.
प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि इस संबंध में जल्द ही अग्रिम कार्यवाही की जाएगी. अभिभावक सपना गर्ग का कहना है कि हिंडन पार स्थित एक निजी स्कूल बच्चों के साथ अन्याय कर रहा है. जहां अभिभावकों द्वारा नियम अनुसार फीस जमा करने के बावजूद भी बच्चों को अगली क्लास में प्रमोट नहीं किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: फीस माफी का विरोध करने पर स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों के खिलाफ दर्ज कराई FIR