दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: जिला मुख्यालय पर फीस माफी को लेकर हुई बैठक, कई बातों पर हुई चर्चा

गाजियाबाद में शुक्रवार को अभिभावकों ने बच्चों की तीन महीने की स्कूल फीस माफ करने को लेकर प्रदर्शन किया था. ऐसे में गुरुवार को जिला विद्यालय निरीक्षक की मौजूदगी में पेरेंट्स एसोसिएशन और इंडिपेंडेंट स्कूल फेडरेशन की बैठक हुई.

meeting of parent association with district school inspector on school fees waving
स्कूलों में फीस माफी को लेकर हुई जिला मुख्यालय में बैठक

By

Published : Jul 9, 2020, 10:22 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:बीते शुक्रवार को अभिभावकों ने लॉकडाउन के दौरान बच्चों की तीन महीने की स्कूल फीस माफ करने को लेकर जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया था. अभिभावकों को जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा आश्वासन दिया गया कि 9 जुलाई को अभिभावकों की मांगों का हल निकालने के लिए स्कूल संचालकों के साथ बैठक कराई जाएगी, जिसमें शिक्षा विभाग और प्रशानिक अधिकारी भी मौजूद होंगे.

स्कूलों में फीस माफी को लेकर हुई जिला मुख्यालय में बैठक
4 जुलाई को जारी शासनादेश


इसी क्रम में गुरुवार को सिटी मजिस्ट्रेट शिव प्रताप शुक्ला, जिला विद्यालय निरीक्षक की मौजूदगी में पेरेंट्स एसोसिएशन और इंडिपेंडेंट स्कूल फेडरेशन की बैठक हुई. इसको लेकर जब जिला विद्यालय निरीक्षक रविदत्त से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला द्वारा 4 जुलाई को जारी किए गए शासनादेश का तमाम स्कूल पालन करेंगे, अगर कोई स्कूल शासनादेश का पालन नहीं करता है तो जिला शुल्क नियामक समिति के समक्ष उसकी शिकायत की जाएगी.

आदेशों का पालन करने के लिए बाध्य

इंडिपेंडेंट स्कूल फेडरेशन ऑफ इंडिया के जिलाध्यक्ष सुभाष जैन ने कहा कि अभी तक स्कूल संचालकों के लिए सरकार द्वारा जो भी शासनादेश जारी किए गए हैं. उसका हम पूरी तरह से पालन कर रहे हैं क्योंकि हम सरकार के आदेशों का पालन करने के लिए बाध्य हैं.

आगे की रणनीति की जाएगी तैयार


पेरेंट्स एसोसिएशन गाजियाबाद की अध्यक्ष सीमा त्यागी ने कहा कि बैठक में अभिभावकों की समस्या का हल नहीं निकला है. उन्होंने बताया कि हमारी मांग है कि लॉकडाउन के दौरान स्कूल 3 महीने की फीस माफ करें. कई छोटे स्कूलों द्वारा 3 महीने की माफ कर दी गई है. जब छोटे स्कूल 3 महीने की फीस माफ कर सकते हैं तो बड़े स्कूलों की फीस माफ क्यों नही कर सकते. बता दें कि पेरेंट्स एसोसिएशन अभिभावकों के हितों की लड़ाई जारी रखेगी. अभिभावकों के साथ बातचीत कर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details