नई दिल्ली/गाजियाबाद:बीते शुक्रवार को अभिभावकों ने लॉकडाउन के दौरान बच्चों की तीन महीने की स्कूल फीस माफ करने को लेकर जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया था. अभिभावकों को जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा आश्वासन दिया गया कि 9 जुलाई को अभिभावकों की मांगों का हल निकालने के लिए स्कूल संचालकों के साथ बैठक कराई जाएगी, जिसमें शिक्षा विभाग और प्रशानिक अधिकारी भी मौजूद होंगे.
इसी क्रम में गुरुवार को सिटी मजिस्ट्रेट शिव प्रताप शुक्ला, जिला विद्यालय निरीक्षक की मौजूदगी में पेरेंट्स एसोसिएशन और इंडिपेंडेंट स्कूल फेडरेशन की बैठक हुई. इसको लेकर जब जिला विद्यालय निरीक्षक रविदत्त से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला द्वारा 4 जुलाई को जारी किए गए शासनादेश का तमाम स्कूल पालन करेंगे, अगर कोई स्कूल शासनादेश का पालन नहीं करता है तो जिला शुल्क नियामक समिति के समक्ष उसकी शिकायत की जाएगी.
आदेशों का पालन करने के लिए बाध्य