नई दिल्ली:प्रदूषण को देखते हुए गाजियाबाद में पांच इलेक्ट्रिक बसों को चलाया गया है. बसों के संचालन के बाद लोगों को सुविधा होने के साथ-साथ प्रदूषण में भी कमी आने की संभावना है. जैसे-जैसे बसें आती जाएंगी, वैसे-वेसे संख्या बढ़ती जाएगी. जनपद में पहले चरण में चार रूटों पर 20 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन होना है. इन बसों का किराया न्यूनतम 10 रुपये और अधिकतम 40 रुपये निर्धारित किया गया है.
आनंद विहार से मुरादनगर
आनंद विहार से कौशांबी, वैशाली मेट्रो स्टेशन, मोहन नगर, हिंडन मेट्रो स्टेशन, मेरठ मोड़, राज नगर एक्सटेंशन चौराहा से मोरटा होते हुए इलेक्ट्रिक बस मुरादनगर पहुंचेगी. इलेक्ट्रिक बस को आनंद विहार से मुरादनगर तक का 33 किलोमीटर का सफर पूरा करने में तकरीबन 2 घंटे का वक्त लगेगा. इस रूट पर 10 बस स्टॉप होंगे.
आनंद विहार से एएलटी
आनंद विहार से कौशांबी, वैशाली मेट्रो स्टेशन मोहन नगर चौराहा, नया बस अड्डा, ठाकुरद्वारा, पुराना बस अड्डा, कलेक्ट्रेट, हापुड़ चुंगी होते हुए एएलटी पहुंचेगी. आनंद विहार से एलटीटी का 20 किलोमीटर का सफर पूरा करने में तकरीबन एक घंटे का वक्त लगेगा. इस रूट पर 10 बस स्टॉप होंगे.
दिलशाद गार्डन से गोविंदपुरम
दिलशाद गार्डन से शहीद नगर, आराधना सिनेमा, राजेंद्र नगर, लाजपत नगर, मोहन नगर चौराहा, अर्थला, हिंडन मेट्रो स्टेशन, मेरठ मोड, नया बस अड्डा, ठाकुरद्वारा, पुराना बस अड्डा, कलेक्ट्रेट हापुड़ चुंगी, शास्त्री नगर, हरसाव पुलिस लाइन, डीडीपीएस स्कूल होते हुए इलेक्ट्रिक बस गोविंदपुरम पहुंचेगी. दिलशाद गार्डन से गोविंदपुरम का 20 किलोमीटर का सफर तय करने में तकरीबन सवा घंटे का वक़्त लगेगा. इस रूट पर 10 बस स्टॉप होंगे.