दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में आज से शुरू होगा इलेक्ट्रिक बसों का संचालन - Minister of State for Health Atul Garg

गाज़ियाबाद को पांच इलेक्ट्रिक बसों की सौगात मिल गई है. इलेक्ट्रिक बसों को केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिह, राज्यसभा सदस्य अनिल अग्रवाल, स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर नेहरू नगर स्तिथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम से रवाना किया.

गाज़ियाबाद को पांच इलेक्ट्रिक बसों की सौगात मिली
गाज़ियाबाद को पांच इलेक्ट्रिक बसों की सौगात मिली

By

Published : Jan 5, 2022, 9:40 AM IST

नई दिल्ली:प्रदूषण को देखते हुए गाजियाबाद में पांच इलेक्ट्रिक बसों को चलाया गया है. बसों के संचालन के बाद लोगों को सुविधा होने के साथ-साथ प्रदूषण में भी कमी आने की संभावना है. जैसे-जैसे बसें आती जाएंगी, वैसे-वेसे संख्‍या बढ़ती जाएगी. जनपद में पहले चरण में चार रूटों पर 20 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन होना है. इन बसों का किराया न्यूनतम 10 रुपये और अधिकतम 40 रुपये निर्धारित किया गया है.

आनंद विहार से मुरादनगर

आनंद विहार से कौशांबी, वैशाली मेट्रो स्टेशन, मोहन नगर, हिंडन मेट्रो स्टेशन, मेरठ मोड़, राज नगर एक्सटेंशन चौराहा से मोरटा होते हुए इलेक्ट्रिक बस मुरादनगर पहुंचेगी. इलेक्ट्रिक बस को आनंद विहार से मुरादनगर तक का 33 किलोमीटर का सफर पूरा करने में तकरीबन 2 घंटे का वक्त लगेगा. इस रूट पर 10 बस स्टॉप होंगे.

आनंद विहार से एएलटी

आनंद विहार से कौशांबी, वैशाली मेट्रो स्टेशन मोहन नगर चौराहा, नया बस अड्डा, ठाकुरद्वारा, पुराना बस अड्डा, कलेक्ट्रेट, हापुड़ चुंगी होते हुए एएलटी पहुंचेगी. आनंद विहार से एलटीटी का 20 किलोमीटर का सफर पूरा करने में तकरीबन एक घंटे का वक्त लगेगा. इस रूट पर 10 बस स्टॉप होंगे.

दिलशाद गार्डन से गोविंदपुरम

दिलशाद गार्डन से शहीद नगर, आराधना सिनेमा, राजेंद्र नगर, लाजपत नगर, मोहन नगर चौराहा, अर्थला, हिंडन मेट्रो स्टेशन, मेरठ मोड, नया बस अड्डा, ठाकुरद्वारा, पुराना बस अड्डा, कलेक्ट्रेट हापुड़ चुंगी, शास्त्री नगर, हरसाव पुलिस लाइन, डीडीपीएस स्कूल होते हुए इलेक्ट्रिक बस गोविंदपुरम पहुंचेगी. दिलशाद गार्डन से गोविंदपुरम का 20 किलोमीटर का सफर तय करने में तकरीबन सवा घंटे का वक़्त लगेगा. इस रूट पर 10 बस स्टॉप होंगे.

टीला मोड़ भोपुरा से नया बस अड्डा

टीला मोड़ भोपुरा से सिविल एयरपोर्ट टर्मिनल, हिंडन एयरफोर्स स्टेशन, करहेड़ा, अर्थला मेट्रो स्टेशन होते हुए इलेक्ट्रिक बस नया बस स्टैंड पहुंचेगी. टीला मोड़ भोपुरा से नया बस अड्डा तक का 15 किलोमीटर का सफर तय करने में तकरीबन एक घंटे का वक़्त लगेगा. इस रूट पर 15 बस स्टॉप होंगे.

क्या है बस की खासियत

यात्रियों के बैठने के लिए 28 सीटें.

- फ़ास्ट चार्जिंग (Fast Charging) तकनीक से 30 से 40 मिनट में चार्ज हो जाएगी बस की बैटरी.

- इलेक्ट्रिक बसों से नही होगा किसी प्रकार प्रदूषण.

- दिव्यांगों की व्हीलचेयर के लिए बस में रैंप मौजूद है.

- यात्रियों की सुरक्षा के लिए बस में मौजूद है पैनिक बटन.

- फुल एयर सस्पेंशन सिस्टम से यात्रियों के लिए आरामदायक होगी यात्रा.

- यात्रियों की सुरक्षा के लिए बस में सीसीटीवी कैमरे मौजूद हैं साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए बस में मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट भी लगे हुए हैं.

- एक बार चार्ज होने पर 120 किलोमीटर चलेगी बस.

- बस में फायर डिटेक्शन सिस्टम है मौजूद.

दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण लोगों के लिए समस्या बना हुआ. दिवाली के बाद से ही दिल्ली एनसीआर की हवा में प्रदूषण का ज़हर बढ़ता जा रहा है. गाजियाबाद में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू होने के बाद प्रदूषण में भी कमी आएगी.

इसे भी पढ़ें:रैली में जा रहे भाजपा नेता सड़कों पर स्टंट करते नजर आए

ABOUT THE AUTHOR

...view details