नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले में कई बार ऐसी खबरें सामने आई हैं कि ऑटो वाले ट्रैफिक नियमों को नहीं मानते हैं. जिसकी वजह से हादसे होते रहते हैं. और इसीलिए गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने ऑटो गैंग पर नकेल कसने के लिए ऑपरेशन 'नकेल' चलाया है. इस बारे में एसएसपी का कहना है कि ऑपरेशन के तहत जिले में चलने वाले टेंपो और ऑटो पर 4 डिजिट का यूनिक नंबर डाला जाएगा.
दूर से ही नजर आएगा नंबर
ये नंबर दूर से ही नजर आ जाएगा. ऑटो में अपराध होने पर इस नंबर के जरिए तुरंत आरोपी ऑटो ड्राइवर को पकड़ा जा सकेगा. इसके अलावा इस यूनिक नंबर से उन ऑटो चालकों पर भी नकेल कसी जा सकेगी, जो ट्रैफिक नियमों को नहीं मानते हैं.