नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पुलिस का ऑपरेशन 'ब्लैक कैट' कामयाब होता नजर आ रहा है. इस ऑपरेशन के तहत बीच रोड पर अपराध करने की सोचने वालों की खैर नहीं होती है और अब तक 600 से ज्यादा पर कार्रवाई हो चुकी है.
क्या है यह ऑपरेशन "ब्लैक कैट"
ऑपरेशन ब्लैक कैट उन गाड़ियों पर चलाया जा रहा है जिनके शीशे काले होते हैं, शीशों पर काली फिल्म लगाकर लोग रोड पर निकलते हैं और गाड़ियों के अंदर अपराध होता रहता है. इसकी भनक पुलिस को नहीं लग पाती है न ही किसी साथ चल रही गाड़ी को पता चल पाता है कि काले शीशे की गाड़ी के अंदर क्या हो रहा है. ऐसे में ऑपरेशन ब्लैक कैट की शुरुआत 2 दिन पहले की गई, जिसमें बड़ी कार्यवाही की गई हैं.