नई दिल्ली/गाजियाबाद:जिले के विजय नगर थाना क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाला एक बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं उसका दूसरा साथी भागने में कामयाब रहा.
गाजियाबाद के विजय नगर थाना क्षेत्र में सिद्धार्थ विहार इलाके में हाईवे के पास चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश भाग रहे थे. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने हाईवे के आसपास इलाके में घेराबंदी की. उसके बाद बदमाश ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग की. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं उसका दूसरा साथी भागने में कामयाब रहा है. उसकी तलाश की जा रही है.