नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली से सटे गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में सिटी फॉरेस्ट लोगों को काफी आकर्षित करता है. यहां हजारों की संख्या में लोग पिकनिक मनाने और बोटिंग के लिए पहुंचते हैं, लेकिन इन दिनों 45 डिग्री तापमान ने यहां पर लोगों की संख्या में कमी कर दी है.
बढ़ते तापमान की वजह से पर्यटकों की संख्या में कमी गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने इसे बीते सालों में डेवलप किया था. यहां पर घूमने के लिए कई पर्यटन स्थल हैं. यहां ना सिर्फ गाजियाबाद, बल्कि दिल्ली और आसपास के इलाकों से भी लोग घूमने के लिए आते हैं, लेकिन जैसे ही तापमान 45 डिग्री पहुंचा है, वैसे ही लोगों की संख्या यहां घट गई है.
काम करने वाले परेशान
बढ़ते तापमान और घटते पर्यटकों ने यहां काम करने वाले लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. लोग प्रार्थना कर रहे हैं कि जल्द से जल्द बारिश हो जाए. वहीं अगर यहां के मुख्य आकर्षण की बात करें तो इसमें बोटिंग बेहद खास है. 60 रुपये में आप यहां पर बोटिंग कर सकते हैं. बोटिंग का संचालन कर रहे संचालक ने बताया कि गर्मी में लोग कम आ रहे हैं.
गर्मी से घटी पर्यटकों की संख्या
वहीं यहां पर सेफ्टी के भी तमाम इंतजाम किए गए हैं. बकायदा यहां पर गोताखोरों को लगाया गया है. यहां पर हॉर्स राइडिंग का भी मजा लिया जा सकता है. हॉर्स राइडिंग करा रहे युवक का कहना है कि गर्मी की वजह से पर्यटकों की संख्या में कमी आई है.