नई दिल्ली/गाजियाबाद: बीते डेढ़ साल से कोरोना काल में कोरोना वाॅरियर की एक बेहद मजबूत टीम बनाकर राहत कार्य कर रही मोदीनगर की प्रमुख सामाजिक संस्था निष्काम सेवक जत्था द्वारा कोरोना को लेकर अपनी राहत सेवाओं में दिन-प्रतिदिन इजाफा किया जा रहा है.
कोरोना को लेकर निष्काम सेवक जत्थे ने की अग्रिम तैयारियां इसी कड़ी में निष्काम संस्था ने मोदीनगर में ऑक्सीजन कंसट्रेटर की व्यवस्था बनानें का राहत कार्य आरंभ किया है. जिसको लेकर संस्था के अध्यक्ष जसमीत सिंह ने बताया कि चूंकि अभी कोविड का प्रकोप लगभग समाप्त सा होता प्रतीत हो रहा है. तो निष्काम परिवार नें भी अपनी सेवाओं को फिलहाल सीमित कर दिया है, लेकिन यह खतरा अभी पुरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें:-निष्काम सेवक जत्थे ने बंद किया गुरु का लंगर, जारी रहेंगी ऑक्सीजन लंगर और दवाइयों की सेवा
WHO की गाइडलाइन के अनुसार आनें वाले समय में कोविड की संभावित तीसरी लहर की आशंका के चलते निष्काम परिवार अपनी रणनीति को आगे बढ़ाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत हैं. ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में कठिन हालातों से डटकर मुकाबला किया जा सके.
शहीदी दिवस पर किया गया शुभारंभ
इसी कड़ी में निष्काम संस्था ने सिख धर्म के पांचवे गुरू श्री गुरू अर्जुन देव के शहीदी दिवस पर मोदीनगर शहर की सेवा के लिए अपनें राहत सेवाओं में एक कदम और बढ़ाते हुए ऑक्सीजन कंसट्रेटर की सुविधाएं उपलब्ध कराने का बड़ा निर्णय लिया है.
जिसके चलते निष्काम संस्था नें 11 ऑक्सीजन कंसट्रेटर अपने यहां शामिल किए हैं. जिनका उपयोग भविष्य में अगर फिर से कोविड के चलते जरूरत पड़ती है, तो इन ऑक्सीजन कंसट्रेटरों को निशुल्क सेवा के तौर पर मोदीनगर में कोविड से प्रभावित लोगों को उपलब्ध कराया जायेगा.
सभी का तहेदिल से आभार
जसमीत सिंह के अनुसार इन ऑक्सीजन कंसट्रेटरों के लिए खालसा ऐड, निष्काम सेवक जत्था दिल्ली और निष्काम सदस्यों का विशेष सहयोग रहा है. जिसके लिए निष्काम परिवार सभी का तहेदिल से आभारी है.
ये भी पढ़ें:-Modinagar: निष्काम सेवक जत्थे को समाजसेवी के योगदान से मिला निजी वाहन
इस अवसर पर निष्काम सेवकों द्वारा छबील व गुरू के अटूट लंगर का वितरण किया गया. निष्काम के इन सभी मिशन में संस्था के संरक्षक चानन लाल ढींगरा, निष्काम धर्म प्रचार कमेटी के प्रधान अरविंद सिंह, प्रमुख समाजसेवी संतोष कुमार ठेकेदार, मोन्टू छाबङा, विनय चौहान, जसबीर भूटानी, अनुप्रीत कौर, लवली सचदेवा, पुनीत बतरा, मंजीत सिंह, अंशुल भसीन, अमरनाथ राठौर, जसदीप सिंह, नरेन्द्र तोमर, टविकंल बतरा, हरसिमर आदि का सराहनीय योगदान रहा.