दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: विवाहित जोड़े को अपनों से ही जान का खतरा, पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत - Married couple filed complaint

गाजियाबाद के मसूरी में घरवालों की रजामंदी के बगैर एक दूसरे से प्रेम विवाह करने वाले विवाहित जोड़े ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि लड़की के परिजन उन्हें धमकियां दे रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Newly married couple filed complaint in police in Ghaziabad
अपनों से ही जान का खतरा

By

Published : Aug 31, 2020, 4:43 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद का एक विवाहित जोड़ा अपनी सुरक्षा के लिए थाने के चक्कर काट रहा है. मामला मसूरी इलाके का है. यहां जुलाई महीने में युवक और युवती ने घरवालों की रजामंदी के बगैर एक दूसरे से प्रेम विवाह कर लिया था.

अपनों से ही जान का खतरा

आरोप है कि लड़की के परिवारवालों को ये रिश्ता अभी भी नागवार गुजर रहा है. युवती ने आरोप लगाया है कि उसका भाई फोन पर जान से मारने की धमकी दे रहा है. इसी संबंध में मसूरी थाने में इस पीड़ित जोड़े ने शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. धमकी मिलने के बाद पीड़ित दंपत्ति हर समय खौफ के साए में जीवन जी रहे हैं. पीड़ित विवाहिता का कहना है कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि अपने परिवार वाले ही जान के दुश्मन बन सकते हैं.



युवती के पास ऑडियो रिकॉर्डिंग
युवती ने पुलिस को बताया है कि उनके पास एक ऑडियो रिकॉर्डिंग है जिसमें उनका भाई धमकी दे रहा है. इस ऑडियो रिकॉर्डिंग को पुलिस को सौंप दिया गया है. ऑडियो और शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल करेगी. वहीं पुलिस द्वारा जल्द कार्रवाई का आश्वासन दंपत्ति को दिया गया है.


कामकाज हो रहा ठप
युवती का कहना है कि शादी के बाद से ही जीना काफी मुश्किल हो गया है. युवती के पति काम पर भी नहीं जा पाते हैं. हमेशा डर बना रहता है कि कहीं कोई अनहोनी ना हो जाए. युवक के परिवार ने दोनों की शादी पर बाद में रजामंदी जाहिर कर दी थी. इसलिए युवक को अब इस बात का भी डर है कि कहीं उनके परिवार को भी कोई नुकसान ना पहुंचा दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details