गाजियाबाद के नरेंद्र कश्यप काे योगी मंत्रिमंडल में मिली जगह, इलाके में जश्न का माहौल - गाजियाबाद के नरेंद्र कश्यप योगी मंत्रिमंडल में
पश्चिमी यूपी से आने वाले पूर्व राज्यसभा सांसद नरेंद्र कश्यप को मंत्री बनाए जाने के बाद उनके घर पर जश्न का माहौल है. उनकी पत्नी और परिवार के अलावा उनके समर्थक जमकर ढोल नगाड़ों की थाप पर झूमकर खुशियां मनायी.
नई दिल्ली/गाजियाबादः पश्चिमी यूपी से आने वाले पूर्व राज्यसभा सांसद नरेंद्र कश्यप को मंत्री बनाए जाने के बाद उनके घर पर जश्न का माहौल है. उनकी पत्नी और परिवार के अलावा उनके समर्थक जमकर ढोल नगाड़ों की थाप पर झूमकर खुशियां मनायी. घर में मिठाइयां बांटी गयी. आपको बता दें नरेंद्र कश्यप गाजियाबाद के संजय नगर इलाके के रहने वाले हैं.
नरेंद्र कश्यप के बेटे सागर कश्यप ने कहा कि वह पार्टी का पूरा आभार व्यक्त करते हैं. सागर ने बताया कि नरेंद्र कश्यप दो बार विधान परिषद के सदस्य रहे हैं. इसके अलावा एक बार राज्यसभा सांसद रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी में आने के बाद नरेंद्र कश्यप को कई पदों पर रखा गया. पूर्व में उन्हें ओबीसी मोर्चा का प्रभारी भी बनाया गया था. सागर कश्यप ने बताया कि उत्तर प्रदेश में नरेंद्र कश्यप ने काफी मेहनत की थी, जिसका पार्टी ने फल दिया. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में जाने के बाद नरेंद्र कश्यप 24 घंटे लोगों की सेवा में रहेंगे.