दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद के नरेंद्र कश्यप काे योगी मंत्रिमंडल में मिली जगह, इलाके में जश्न का माहौल

पश्चिमी यूपी से आने वाले पूर्व राज्यसभा सांसद नरेंद्र कश्यप को मंत्री बनाए जाने के बाद उनके घर पर जश्न का माहौल है. उनकी पत्नी और परिवार के अलावा उनके समर्थक जमकर ढोल नगाड़ों की थाप पर झूमकर खुशियां मनायी.

इलाके में जश्न का माहौल
इलाके में जश्न का माहौल

By

Published : Mar 25, 2022, 6:26 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः पश्चिमी यूपी से आने वाले पूर्व राज्यसभा सांसद नरेंद्र कश्यप को मंत्री बनाए जाने के बाद उनके घर पर जश्न का माहौल है. उनकी पत्नी और परिवार के अलावा उनके समर्थक जमकर ढोल नगाड़ों की थाप पर झूमकर खुशियां मनायी. घर में मिठाइयां बांटी गयी. आपको बता दें नरेंद्र कश्यप गाजियाबाद के संजय नगर इलाके के रहने वाले हैं.

नरेंद्र कश्यप के बेटे सागर कश्यप ने कहा कि वह पार्टी का पूरा आभार व्यक्त करते हैं. सागर ने बताया कि नरेंद्र कश्यप दो बार विधान परिषद के सदस्य रहे हैं. इसके अलावा एक बार राज्यसभा सांसद रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी में आने के बाद नरेंद्र कश्यप को कई पदों पर रखा गया. पूर्व में उन्हें ओबीसी मोर्चा का प्रभारी भी बनाया गया था. सागर कश्यप ने बताया कि उत्तर प्रदेश में नरेंद्र कश्यप ने काफी मेहनत की थी, जिसका पार्टी ने फल दिया. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में जाने के बाद नरेंद्र कश्यप 24 घंटे लोगों की सेवा में रहेंगे.

मिठाई खिलाकर खुशियां मनाते परिजन.
नरेंद्र कश्यप.
गाजियाबाद के नरेंद्र कश्यप योगी मंत्रिमंडल में शामिल.
इसे भी पढ़ेंःयूपी में फिर योगी राज, दो डिप्टी सीएम बने, नये चेहरों को मिली जगह तो कुछ मंत्रियों की हुई छुट्टी आपको बता दें, साल 2016 में नरेंद्र कश्यप बीएसपी में थे. उस दौरान उनकी पुत्रवधु हिमांशी की संदिग्ध हालत में घर में मौत हो गई थी. इसके बाद नरेंद्र कश्यप, उनकी पत्नी और बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया था. नरेंद्र कश्यप और उनका परिवार खुद को बेकसूर बताता रहा. कई सामाजिक कार्यक्रमों में भी उनकी तरफ से कहा गया कि वह अपनी पुत्रवधु हिमांशी को बेटी की तरह प्यार करते थे. ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details