दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद पहुंचे 4 लाख कांवड़िए, मुस्लिम युवक कर रहे हैं सेवा - kanwar

गाजियाबाद में कुछ मुस्लिम युवक कैंप लगाकर कांवड़ियों की सेवा कर रहे हैं. इस तरह ये युवक भाईचारे की मिसाल पेश कर रहे हैं.

कांवड़ यात्रियों की सेवा कर रहे हैं मुस्लिम युवक

By

Published : Jul 30, 2019, 8:53 AM IST

Updated : Jul 30, 2019, 2:02 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के गरिमा गार्डन और पसोंडा इलाके के कुछ युवक एक एनजीओ के अंतर्गत कांवड़ यात्रियों की सेवा कर रहे हैं. शिवरात्रि पर घर लौट रहे कांवड़ियों को कई बार पैरों में छाले हो जाते हैं. ऐसे में कुछ कांवड़ियों के पैरों में घाव तक हो जाते हैं. इनकी सेवा करने के लिए मुस्लिम युवकों ने सेवा शिविर लगाया है.

कांवड़ियों के लिए मुस्लिम युवकों का सेवा शिविर

इन युवकों का कहना है कि वो पिछले कई साल से इस तरह के कैंप लगा रहे हैं. एक एनजीओ के अधीन ये अन्य मेडिकल कैंप भी लगाते हैं, लेकिन कांवड़ियों की सेवा करने की सोचकर इन्होंने यहां कैंप लगाया है.

एकता का दिया संदेश

कैंप का संचालन कर रहे सरफ़राज़ सैफी का कहना है कि देश के युवा गलत सोच बदलकर अच्छी सोच को सामने लाना चाहते हैं, इसलिए मुस्लिम युवा इस कैंप में कांवड़ियों की सेवा के लिए बढ़-चढ़कर आगे आ रहे हैं. शिवरात्रि के पावन मौके पर भाईचारे को कायम रखते हुए, इस तरह के कैंप एकता का मैसेज देते हैं.

गाजियाबाद पहुंचे 4 लाख कांवड़िए

गाजियाबाद में शिवरात्रि के मौके पर करीब चार लाख कांवड़िए पहुंचे हैं, जो दूधेश्वर नाथ मंदिर समेत अन्य मंदिरों में जलाभिषेक करेंगे. बता दें कि कई जगह पुलिसकर्मी और अधिकारी भी कांवड़ यात्रियों की सेवा करते नजर आए.

Last Updated : Jul 30, 2019, 2:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details