नई दिल्ली/गाजियाबाद: भारत-चीन के बीच गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिकों की शहादत को लेकर पूरा देश चीन से बदला लेने की मांग कर रहा था. अब कहीं ना कहीं उसी के मद्देनजर सोमवार को आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्रालय ने भारत में प्रचलित चीन के 59 ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया. इनमें टिकटॉक, हेलो, वीचैट, यूसी न्यूज, ब्यूटी कैम, जैसे प्रमुख एप भी शामिल हैं. इन ऐप के बंद हो जाने के बाद मुरादनगर उधोग व्यापार मंडल और सर्राफा व्यापार मंडल ने सरकार के फैसले का स्वागत किया है.
इनके खिलाफ व्यापारी भी लड़ेगे लड़ाई
उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष का कहना है कि अब चाइना को सिर्फ बॉर्डर पर ही सबक नहीं बल्कि देश के व्यापारियों ने भी अपनी कमर कस ली है, क्योंकि व्यापारी वर्ग भी अब चीन के सामान का बहिष्कार कर रहा है. अगर हमारे देश की सेना चीन से बॉर्डर पर लड़ती है तो देश का हर एक नागरिक, व्यापारी देश के अंदर उनके सामान का बहिष्कार करके चीन के खिलाफ लड़ाई लड़ेगा. चाइना की रीढ़ की हड्डी उसकी अर्थव्यवस्था है. उसको तोड़ने का काम करेगा. इसीलिए वह सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुए सरकार का धन्यवाद करते हैं.
दूसरे देशों को मिलेगा सबक
ईटीवी भारत को मुरादनगर सर्राफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष लोकेश कुमार वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चाइना के ऐप बैन करके जो साहसिक कदम उठाया है. मुरादनगर का सर्राफा व्यापार मंडल उसका समर्थन करता है और प्रधानमंत्री को धन्यवाद देता है कि वह भविष्य में ऐसे ही साहसिक कार्य करते रहें, ताकि चाइना ही नहीं बाकी और मुल्क भी सरकार के इस कदम को देखकर शिक्षा ले और भारत की ओर आंख उठाने का प्रयत्न ना करें.