नई दिल्ली:भारत-चीन के बीच गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए 20 भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए मुरादनगर व्यापार मंडल के सभी दुकानदारों ने शाम के समय अपनी दुकान के बाहर कैंडल जलाने की अपील की थी, जिसके बाद आज मुरादनगर व्यापार मंडल के लोगों ने अपनी दुकानों के बाहर कैंडल जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी है.
मुरादनगर व्यापारी मंडल ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि 2 मिनट का रखा मौन
ईटीवी भारत को मुरादनगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज गर्ग ने बताया कि आज मुरादनगर में सभी व्यापारियों ने अपनी दुकानों के बाहर मोमबत्ती जलाकर देश की रक्षा में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रखा है. इसके साथ ही उनका कहना है कि अगर जरूरत पड़ी तो भारत का एक-एक आदमी सेना का साथ देने के लिए खड़ा रहेगा.
घरों पर भी जलाए दीपक
ईटीवी भारत को भारतीय जनता पार्टी मुरादनगर के महामंत्री राकेश गोयल ने बताया कि आज पूरे मुरादनगर के व्यापारियों और जनता ने भारत के शहीद 20 जवानों के सम्मान में उन्हें श्रद्धांजलि दी है और जैसा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री ने कहा है कि हम चीन का हर तरीके से मुकाबला करेंगे, इसी को लेकर मुरादनगर के व्यापारी चीन के सामान का बहिष्कार भी कर रहे हैं. इसके साथ सभी ने दुकानों के बाहर मोमबत्ती और घरों के बाहर दीपक जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी है.