नई दिल्ली/गाजियाबाद: अनलॉक1 में सरकार ने 8 जून से धार्मिक स्थलों को खोलने की इजाजत दे दी है. जिसके मद्देनजर गाजियाबाद जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने जिले के सभी पुलिस क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष आदि अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह 8 जून से पहले अपने-अपने क्षेत्रों में सभी धार्मिक स्थलों के धर्म गुरुओं के साथ बैठक करके सरकार और लाॅकडाउन के नियमों का पालने करने की अपील करें.
आज से खुलेंगे धार्मिक स्थल, मुरादनगर क्षेत्राधिकारी ने की बैठक - धर्मगुरुओं के साथ बैठक
8 जून से धार्मिक स्थल खोले जाने को लेकर मुरादनगर के क्षेत्राधिकारी और थानाध्यक्ष ने सभी धर्म गुरुओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी से शासन के दिशा-निर्देश का पालन करने की अपील की.
मुरादनगर क्षेत्राधिकारी ने की बैठक
मुरादनगर क्षेत्राधिकारी धर्मेंद्र चौहान ने सभी धर्मगुरुओं से अपील करते हुए कहा कि धार्मिक स्थलों में भीड़ इकट्ठी ना करें, समय-समय पर धार्मिक स्थलों को सैनिटाइज कराते रहें, चेहरे पर मास्क लगाकर रखें, किसी भी तरीके से लाॅकडाउन का उल्लंघन ना करें और कोरोना वायरस को रोकने में देश का सहयोग करें.