नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर की सक्को वाली गली में महिलाओं के लिए लगने वाले खास बाजार, जिसमें सर्राफा बाजार भी मौजूद है. आज इस पूरे बाजार को सीसीटीवी कैमरों से लैस कर दिया गया है. जिसमें शुरुआत में मुरादनगर उद्योग व्यापार मंडल, सर्राफा व्यापार मंडल और मुरादनगर पुलिस प्रशासन ने मिलकर 22 कैमरे लगवाए है.
सर्राफा बाजार में चारों ओर लगवाए गए कैमरे ईटीवी भारत को मुरादनगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज गर्ग ने बताया कि मुरादनगर के नवनियुक्त थानाध्यक्ष अमित कुमार के द्वारा मुहिम चलाई जा रही है. जिसमें मुरादनगर के मुख्य बाजारों और चौराहों को सीसीटीवी कैमरे से लैस करने की तैयारी की जा रही है. उसी के प्रयास से आज मुरादनगर के सर्राफा बाजार और मुख्य रास्तों को सीसीटीवी कैमरे से लैस कर दिया गया है. जिसके बाद से बाजार में अपराधिक घटनाओं पर रोक लगेगी और इससे पुलिस को भी सहयोग मिलेगा.
सर्राफा बाजार में चारों ओर लगवाए गए कैमरे
ईटीवी भारत को मुरादनगर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि उन्होंने मुरादनगर उद्योग व्यापार मंडल और सर्राफा व्यापार मंडल के साथ एक मीटिंग की थी. जिसमें सभी व्यापारियों को कैमरे लगवाने के लिए प्रेरित गया था. जिसको लेकर आज उद्योग व्यापार मंडल और सर्राफा व्यापार मंडल ने बाजार को सीसीटीवी कैमरे से लैस कर दिया है. जिसके लिए वह इन लोगों को धन्यवाद देते हैं. बाजार में कैमरे लगने से अपराध पर तो रोक लगेगी. इसके साथ ही अन्य किसी प्रकार की घटना हो जाने पर उस पर तुरंत कार्रवाई भी की जा सकेगी.
रंग लाई मुरादनगर पुलिस प्रशासन की मुहिम
इसके साथ ही मुरादनगर थानाध्यक्ष ने बताया कि मुरादनगर को सीसीटीवी कैमरा से लैस करने को लेकर उनकी चेयरमैन और भी व्यापारियों से बात हुई है. जिसमें वह बाजार को सीसीटीवी कैमरे से लैस करने के इच्छुक हैं. जिससे अब बाजार में होने वाले अपराधों पर रोक लगेगी.