दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

लॉकडाउन: चप्पे-चप्पे पर ड्रोन से रहेगी गाजियाबाद पुलिस की नजर

गाजियाबाद की मुरादनगर पुलिस अब ड्रोन की मदद से लॉकडाउन के बीच संकरी गलियों में निगरानी करेगी. गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी के बाद पुलिस ज्यादा सतर्कता से काम कर रही है.

muradnagar police using drone camera for lockdown security in ghaziabad
मुरादनगर पुलिस कर रही ड्रोन से निगरानी

By

Published : Apr 14, 2020, 11:21 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:लॉकडाउन के बीच पुलिस की जिम्मेदारी और बढ़ गई है और वे ही इस लॉकडाउन को चलाने में एक अहम भूमिका निभा रहे है. इसी बीच गाजियाबाद पुलिस भी सतर्क हो गई है. दरअसल मुरादनगर पुलिस पूरी तरह से लाॅकडाउन का पालन कराने और संकरी गलियों में निगरानी रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है. और लगातार सड़कों पर पैदल मार्च कर रही है.

मुरादनगर पुलिस की चप्पे-चप्पे पर ड्रोन से नजर



देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. इससे निपटने के लिए सरकार ने 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है. जिसका आज आखिरी दिन है ऐसे में लोग घरों से बाहर आकर या घरों की छतों पर भीड़ इकट्ठी करके किसी भी तरह की चर्चा और अफवाह ना फैलाये इसको लेकर मुरादनगर पुलिस ड्रोन का प्रयोग कर निगरानी कर रही है.



गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कुछ समय पहले सभी थानाध्यक्ष को निर्देश भी दिए थे कि वह अब मैन हाईवे ही नहीं गलियों के अंदर भी ड्रोन कैमरे से निगरानी सुनिश्चित करवाने का काम करेंगे.

जिसको लेकर ड्रोन कैमरे को हायर भी किया गया था, इसीलिए अब मुरादनगर पुलिस थानाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह के नेतृत्व में ड्रोन कैमरे का भरपूर उपयोग कर मुरादनगर में लाॅकडाउन का शत-प्रतिशत पालन करा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details