नई दिल्ली/गाजियाबाद:लॉकडाउन के बीच पुलिस की जिम्मेदारी और बढ़ गई है और वे ही इस लॉकडाउन को चलाने में एक अहम भूमिका निभा रहे है. इसी बीच गाजियाबाद पुलिस भी सतर्क हो गई है. दरअसल मुरादनगर पुलिस पूरी तरह से लाॅकडाउन का पालन कराने और संकरी गलियों में निगरानी रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है. और लगातार सड़कों पर पैदल मार्च कर रही है.
देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. इससे निपटने के लिए सरकार ने 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है. जिसका आज आखिरी दिन है ऐसे में लोग घरों से बाहर आकर या घरों की छतों पर भीड़ इकट्ठी करके किसी भी तरह की चर्चा और अफवाह ना फैलाये इसको लेकर मुरादनगर पुलिस ड्रोन का प्रयोग कर निगरानी कर रही है.