दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मुन्ना बजरंगी हत्याकांड: अब गाजियाबाद के CBI अदालत में होगी सुनवाई, ट्रांसफर हुआ केस - मुन्ना बजरंगी मर्डर सुनवाई गाजियाबाद सीबीआई कोर्ट

मुन्ना बजरंगी की हत्या केस की सुनवाई बागपत जिला एवं सत्र न्यायालय से अब गाजियाबाद की CBI अदालत में ट्रांसफर कर दी गई है. अब इस केस की सुनवाई गाजियाबाद सीबीआई कोर्ट में होगी.

Munna Bajrangi murder case will be heard in Ghaziabad CBI court
मुन्ना बजरंगी केस मुन्ना बजरंगी मर्डर केस मुन्ना बजरंगी मर्डर केस सीबीआई सुनवाई मुन्ना बजरंगी मर्डर केस गाजियाबाद सीबीआई कोर्ट मुन्ना बजरंगी मर्डर सुनवाई गाजियाबाद सीबीआई कोर्ट सुनील राठी मुन्ना बजरंगी मर्डर

By

Published : Nov 8, 2020, 1:33 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: 9 जुलाई 2018 को कुख्यात गैंगस्टर मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मुन्ना बजरंगी की हत्या की सुनवाई बागपत जिला एवं सत्र न्यायालय में हो रही थी. जिसकी पत्रावली अब गाजियाबाद की CBI अदालत में ट्रांसफर कर दी गई है. अब इस केस की सुनवाई गाजियाबाद सीबीआई कोर्ट में होगी.


पूर्वांचल के कुख्यात बदमाश प्रेम प्रकाश उर्फ मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में हत्या कर दी गई थी. मुन्ना बजरंगी की हत्या का आरोप बागपत जनपद के कुख्यात बदमाश सुनील राठी पर लगा था. पुलिस ने जेल में तलाशी के दौरान गटर से पिस्टल भी बरामद कर लिया था.


मुन्ना बजरंगी हत्याकांड का केस गाजियाबाद CBI अदालत को ट्रांसफर कर दिया गया है. माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी का केस बागपत के जिला एवं सत्र न्यायालय में विचाराधीन था. इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई को यह केस ट्रांसफर हुआ था. केस से जुड़े सभी दस्तावेज सीबीआई कोर्ट को सुपुर्द किए जाने के आदेश दिए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details