नई दिल्ली/गाजियाबाद:स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 को लेकर गाजियाबाद नगर निगम ने कमर कस ली है. इस बार गाजियाबाद को देश में नंबर वन लाने के लिए नगर निगम ने कवायद शुरू कर दी है. बता दें कि बीते वर्ष गाजियाबाद नगर निगम प्रदेश में पहले नंबर पर और देश में 13 नंबर पर आया था.
गाजियाबाद: निगम नुक्कड़ नाटक से स्वच्छ भारत के लिए फैलाएगा जागरूकता - गाजियाबाद नगर निगम
सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करने और प्लास्टिक को नगर निगम कार्यालय में जमा कराने के लिए नगर निगम अब लोगों को प्रोत्साहित करेगा.
नुक्कड़ नाटक
इसी क्रम में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करने और प्लास्टिक को नगर निगम कार्यालय में जमा कराने के लिए नगर निगम अब लोगों को प्रोत्साहित करेगा. महानगर के तमाम वार्डों में नगर निगम अब नुक्कड़ नाटक करा कर आम जनता को स्वच्छता के साथ-साथ सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करने के लिए जागरूक करेगा.
इसको लेकर मेरठ के कलाकार महानगर के तमाम वार्डों में नुक्कड़ नाटक कर सिंगल यूज प्लास्टिक से पर्यावरण को हो रहे खतरों के बारे में जागरुक करेंगें.
Last Updated : Nov 22, 2019, 7:10 AM IST