दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

महिलाओं की सजगता से ही मतदान के प्रतिशत में बढ़ोतरी हो सकती है- जनरल वीके सिंह

सांसद जनरल वीके सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी द्वारा महिला मोर्चा के सम्मेलन बुलाया गया है. तो इसके पीछे कोई न कोई वजह रही होगी. उन्होंने कहा कि जब महिलाएं राह दिखाती हैं तो सभी उसी राह पर चलते हैं.

विजय संकल्प महिला सम्मेलन में जनरल वीके सिंह ने की शिरकत

By

Published : Mar 23, 2019, 4:46 AM IST

नई दिल्ली: यूपी के गाजियाबाद से सांसद जनरल वीके सिंह संजय नगर स्थित एक निजी विद्यालय में आयोजित विजय संकल्प महिला सम्मेलन में पहुंचे. इस सम्मेलन में महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष दर्शना सिंह, महिला मोर्चा पश्चिम क्षेत्र की अध्यक्ष अंजू वरियार सहित अन्य महिला पदाधिकारी उपस्थित थे.

विजय संकल्प महिला सम्मेलन


सांसद जनरल वीके सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी द्वारा महिला मोर्चा के सम्मेलन बुलाया गया है. तो इसके पीछे कोई न कोई वजह रही होगी. उन्होंने कहा कि जब महिलाएं राह दिखाती हैं तो सभी उसी राह पर चलते हैं. चाहे घर का रोल हो या मां का रोल हो या चाहे अध्यापिका का रोल हो. जब महिलाएं आगे चलती है तो पूरा समाज उनके पीछे चलता है.


उन्होंने आगे बताया कि महिलाएं जो भी बातें समाज को बताएंगी लोग उसे समझेंगे. इसलिए समाज में महिलाओं की जिम्मेदारी महत्वपूर्ण है. वीके सिंह ने कहा कि महिलाओं की सजगता से ही मतदान के प्रतिशत में बढ़ोतरी हो सकती है.

विजय संकल्प महिला सम्मेलन में जनरल वीके सिंह ने की शिरकत

पिछले चुनाव में गाजियाबाद में मतदान का प्रतिशत अन्य शहरों के मुकाबले काफी कम रहा था. अपने सम्बोधन के अंत में उन्होंने कहा कि यह आप पर निर्भर करता है कि आप कैसा भारत चाहती हैं. आज भारत विकास कर रहा है और अगर आप चाहती हैं कि भारत ऐसे ही सतत विकास करता रहे तो आगामी चुनाव में अपना वोट अवश्य दें.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details