दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

बेटे पर मां को पहले लाठी-डंडों से पीटने फिर पेट्रोल डालकर आग लगाने का आरोप - drinking

गाजियाबाद के खोड़ा में एक बेटे ने अपनी मां को पेट्रोल डालकर जला दिया. जिसके बाद पीड़ित मां को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी ETV BHARAT

By

Published : Jul 11, 2019, 7:52 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद से एक दिल दहला देने वाली ख़बर सामने आई है. एक मां को उसी के बेटे ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी. घटना के बाद आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

जानें क्या था मामला
मामला गाजियाबाद के खोड़ा इलाके का है. जहां मोहनलाल नाम के एक शख्स ने अपनी मां को पहले लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा और फिर पेट्रोल डाल आग लगा दी. पीड़ित मां को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

पीड़ित मां का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने अपने बेटे मोहनलाल को बीती शाम शराब पीने से मना किया था. जिसके बाद आरोपी भड़क गया और उसने अपनी मां की पिटाई कर दी और अपनी मोटरसाइकिल में से पेट्रोल निकालकर मां को आग के हवाले कर दिया.

मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पीड़ित महिला के होश में आने का इंतजार किया जा रहा है. ताकि पीड़िता का बयान लिया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details