नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के दुहाई स्थित टोल प्लाजा पर फास्टैग अनिवार्य होने के बाद भी, 50 फीसदी से ज्यादा लोग बिना फास्टैग की गाड़ियां लेकर जा रहे है.
गाजियाबाद में अभी भी 50 फीसदी लोगों ने नहीं लगवाया फास्टैग
फास्टैग अनिवार्य होने के बाद भी 50 फीसदी से ज्यादा लोग बिना फास्टैग की गाड़ियां लेकर जा रहे है. जिससे कर्मियों को काफी परेशानी हो रही है.
टोल कर्मियों को हो रही परेशानी
फास्टैग के लागू होने के बाद भी लोग बिना फास्टैग की गाड़ियां लेकर जा रहे है. जिससे टोल कर्मियों को काफी परेशानी हो रही है. बिना फास्टैग वाली गाड़ियों से दोगुना टोल वसूला जा रहा है. साथ ही फास्टैग लगवाने के लिए अनाउंसमेंट भी किया जा रहा है.
टोल कर्मी की लोगों से अपील
बिना फास्टैग वाली गाड़ियों की वजह से टोल पर जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. साथ ही टोल कर्मी लोगों से अपील कर रहे हैं की फास्टैग जल्द से जल्द अपनी गाड़ियों पर लगवा लें. जिससे जाम की समस्या से निजात मिल सके. साथ ही टोल कर्मी शैलेश ने बताया कि 50 फीसदी से ज्यादा लोग अभी भी बिना फास्टैग की गाड़ी लेकर आ रहे हैं.