नई दिल्ली/गाजियाबाद:मोदीनगर से रोडवेज बस बागपत के गांव मुकारी के लिए सवारियां भरकर निकली. बस में करीब तीन दर्जन यात्री सवार थे. बस जैसे ही खिंदौडा के बंबा मार्ग पर पहुंची तो वो अनियंत्रित होकर कई फीट गहने गन्ने के खेत में जाकर पलट गई. बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. इस हादसे में कई यात्री घायल हो गए. चीखपुकार की आवाज सुन ग्रामीण घटनास्थल की तरफ दौड़े और बस के शीशे-खिड़की तोड़कर बमुश्किल घायल यात्रियों को बाहर निकाला गया.
बस चालक के नशे में होने की खबर मच गई चीख-पुकार
इस दौरान ग्रामीणों के कपड़े भी घायल यात्रियों के खून से सन गए. घायलों को उपचार के लिए मोदीनगर के अस्पताल भिजवाया गया. जहां कई की गंभीर हालत के चलते उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया.
शराब के नशे में चूर था ड्राइवर
बस में सवार यात्रियों ने बताया कि चालक शराब के नशे में बुरी तरह धुत था और तेज रफ्तार से दौड़ रहा था. जिसके कारण बस रास्ते में कई बड़े वाहनों से टकराते-टकराते बाल बाल बची. बताया जा रहा है कि उसे कई बार गति धीमी करने के लिए कहा गया मगर नशे में चूर चालक ने एक न सुनी. हादसे में घायल हुए यात्रियों को तुरंत मोदीनगर अस्पताल भिजवाया गया. जहां कई की गंभीर हालत के चलते उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया है.
हादसे में कई यात्री गंभीर रूप से घायल 'तेज रफ्तार में चला रहा था बस'
बस में सवार यात्रियों ने बताया कि चालक शराब के नशे में बुरी तरह धुत था और तेज रफ्तार में बस चला रहा था. जिसकी वजह से बस रास्ते में कई बड़े वाहनों से टकराते-टकराते बाल बाल बची. बताया जा रहा है कि उसे कई बार गति धीमी करने के लिए कहा गया मगर वो नशे में इस कदर चूर था कि उसने किसी की भी बात एक बार भी नहीं सुनी.