नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद गाजियाबाद में शहरी क्षेत्रों के साथ कोरोना की दूसरी लहर का असर ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिखाई दे रहा है. जिसको रोकने के लिए प्रशासन द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में आज मोदीनगर, मुरादनगर और भोजपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने वाले चिकित्सकों के साथ वरिष्ठ चिकित्सा प्रभारियों और मोदीनगर प्रशासन के अधिकारियों ने जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत एक बैठक का आयोजन किया है. जिसमें गांव, देहातों में काम करने वाले डॉक्टरों को कोरोना के बारे में जागरूक करते हुए कोविड मरीजों का किस प्रकार इलाज करना चाहिए इसकी जानकारी दी गई है. इस दौरान मोदीनगर प्रशासन ने प्राइवेट चिकित्सकों की हिम्मत और हौसले को भी सराहा.
मोदीनगर प्रशासन ने आयोजित की निजी चिकित्सकों की बैठक प्राइवेट चिकित्सक एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एसके शर्मा ने बताया कि जिस तरीके से कोरोना संक्रमण ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से फैल रहा है. उसको देखते हुए मोदीनगर तहसील सभागार में आज प्राइवेट चिकित्सक एसोसिएशन के सभी डॉक्टरों को की सभा का आयोजन किया गया था. जिसमें उनको वरिष्ठ डॉक्टरों और प्रशासन के अधिकारी द्वारा बताया गया कि कोरोना की जांच और उससे बचने के लिए किन दवाइयों का इस्तेमाल करना है. जिससे हमको कोरोना को हरा सके.
ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने वाले डॉक्टरों किया गया जागरूक डॉक्टर ग्यासुद्दीन ने बताया कि गाजियाबाद प्रशासन द्वारा आज मोदीनगर तहसील में ग्राम देहात में काम करने वाले डॉक्टरों के साथ बैठक की गई है. जिसमें कोविड के बारे में उनको जानकारी दी गई है. इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में काम कर रहे डॉक्टरों का भी सम्मान किया गया है. जिससे वह खुशी महसूस कर रहे हैं इससे हमारा और अधिक हौसला बढ़ेगा.
ये भी पढ़ें:-ऑक्सीजन की जमाखोरी करने वालों पर की जाए कार्रवाई: एडवोकेट राजकुमार गुप्ता
बैठक में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी रहे मौजूद
मोदीनगर तहसीलदार उमाकांत तिवारी ने बताया कि आज ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने वाले चिकित्सकों और समाज सेवकों के साथ मोदीनगर तहसील में जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत बैठक का आयोजन किया गया है. जिसमें मुरादनगर, भोजपुर चिकित्सा प्रभारी और मोदीनगर के चिकित्सकों द्वारा उनको ट्रेनिंग दी गई कि कैसे हम ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोक सकते हैं. इसके साथ ही उनकी समस्याओं से भी रूबरू हुआ.