नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी कृषि अध्यादेश बिल पास हो चुका है. जिसको लेकर सरकार का कहना है कि यह बिल किसानों के हित में है. वहीं दूसरी ओर किसान ही इस बिल के विरोध में उतर रहे हैं. आखिर इस अध्यादेश को लेकर मोदीनगर से भाजपा विधायक डॉ. मंजू शिवाच की क्या राय है. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने विधायक से खास बातचीत की.
कृषि अध्यादेश बिल पर विधायक ने दी राय
ईटीवी भारत को मोदीनगर से भाजपा विधायक डॉ. मंजू शिवाच ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को धन्यवाद देना चाहते हैं. जिन्होंने कृषि अध्यादेश बिल बनाया है. क्योंकि यह बिल किसानों के हित में है.
किसानों के हित में कृषि अध्यादेश बिल
विधायक डॉ. मंजू शिवाच का कहना है कि हर चीज को हमें राजनीति के चश्मे से नहीं देखना चाहिए, चाहे हम स्वामीनाथन रिपोर्ट की बात करें या इससे जुड़ी पुरानी अन्य कृषि रिपोर्ट के बारे में बातचीत करें. ऐसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी यही कोशिश रहती है कि कैसे किसानों की आय को दोगुनी की जाए.
इसी को लेकर कृषि अध्यादेश बिल से किसान अपनी फसल को देश में कहीं भी बेच सकते हैं और एक क्लिक पर किसी भी राज्य का फसल रेट जान सकते हैं. अगर फिर भी किसानों को इस बिल को लेकर कोई दिक्कत है. तो वह है अपने क्षेत्रीय सांसद या विधायक से मिलकर अपनी समस्या बता सकते हैं. जिससे कि उनकी बात को शासन तक पहुंचाया जा सके.