दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: मृतक पत्रकार विक्रम जोशी के परिजनों से मिलने पहुंचे लोनी विधायक - सांसद वीके सिंह

गुरुवार को लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने दिवंगत पत्रकार विक्रम जोशी के विजय नगर स्थित आवास पर पहुंचकर मृतक पत्रकार के शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में सरकार परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है.

MLA Nandkishore Gurjar visited the family of deceased journalist Vikram Joshi
गाजियाबाद पत्रकार विक्रम जोशी विक्रम जोशी केस सांसद वीके सिंह नंद किशोर गुर्जर

By

Published : Jul 24, 2020, 1:14 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: ईटीवी भारत में खबर दिखाने के बाद गुरुवार को गाजियाबाद के सांसद वीके सिंह और बीजेपी महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा मृतक पत्रकार के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे. इसके कुछ देर बाद लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर भी मृतक पत्रकार के परिवार से मिलने पहुंचे.

गुरुवार को लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने दिवंगत पत्रकार विक्रम जोशी के विजय नगर स्थित आवास पर पहुंचकर मृतक पत्रकार के शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में सरकार परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है.

'चौथे स्तंभ पर ऐसा हमला कायरतापूर्ण'

विधायक ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर इस तरह का हमला निंदनीय और कायरतापूर्ण है, परिवार को इंसाफ अवश्य मिलेगा. प्रदेश सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. जिससे भविष्य में इस तरह की दुःखद घटना की पुनरावृत्ति न हो सके. इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता यतेंद्र नागर और विधायक प्रतिनिधि पण्डित ललित शर्मा मौजूद रहे.

पत्रकार अपने पीछे दो मासूम बेटियों और पत्नी को छोड़ गए हैं. पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है. सभी को यह डर सता रहा है कि अब मासूम बेटियों को बिना पिता के सहारे जिंदगी गुजारनी होगी. उन्होंने अपनी आंखों से इस पूरी वारदात को होते हुए देखा है. जिसे वो अपने जहन से शायद कभी नहीं भुला पाएंगी.

बुधवार को पत्रकार विक्रम जोशी का हिंडन घाट पर अंतिम संस्कार किया गया था. इस दौरान तमाम विपक्षी पार्टियों के नेता तो नजर आए थे, लेकिन सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक, सांसद समेत तमाम नेता नदारद रहे थे. इस मुद्दे को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से खबर चलाकर उठाया. जिसके बाद मृतक पत्रकार के परिवार से मिलने गुरुवार को भाजपा के सांसद, विधायक समेत कई नेता पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details