दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने किया बन्थला-ढिकोली मार्ग के नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ - Ghaziabad loni

बन्थला-ढिकोली मार्ग के नवीनीकरण कार्य का लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने शुभारंभ किया. विधायक ने कहा लोनी के गांव-देहात, जिन्हें पिछली सरकारों द्वारा जानबूझकर विकास से दूर रखा गया था.

MLA Nandkishore Gurjar inaugurated renovation work on Banthala-Dhikoli road in ghaziabad
विधायक नंदकिशोर गुर्जर

By

Published : Oct 1, 2020, 10:25 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गुरुवार को एक करोड़ 16 लाख की लागत से बन्थला-ढिकोली मार्ग के नवीनीकरण कार्य का लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने शुभारंभ किया. इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष पति पवन मावी, विधायक प्रतिनिधि पं ललित शर्मा समेत मार्ग से जुड़ने वाले दर्जनों गांव के प्रधान उपस्थित रहें.

विधायक ने किया बन्थला-ढिकोली मार्ग का शुभारंभ

विधायक ने कहा लोनी के गांव-देहात, जिन्हें पिछली सरकारों द्वारा जानबूझकर विकास से दूर रखा गया था, लेकिन भाजपा की सरकार में आज लोनी-देहात सर्वांगीण विकास की दौड़ में सबसे आगे है. इस दौरान विधायक ने स्थानीय लोगों के साथ हाथरस की हृदयविदारक घटना की मृतका की आत्मा की शांति कर लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की.

विधायक ने शुभारंभ किया

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने मार्ग के नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ करने के बाद कहा कि इस मार्ग को बने हुए काफी समय हो गया था. बरसात के कारण कुछ जगह मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसके नवीनीकरण के लिए लखनऊ प्रवास के दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या को प्रस्ताव दिया था. इस मार्ग के निर्माण से लोनी के लाखों लोगों के साथ-साथ मेरठ, बागपत, दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग से आवागमन करने वाले लाखों लोगों को फायदा होगा. 1 करोड़ 16 लाख से अधिक की लागत से 8 किलोमीटर का बन्थला से बागपत सीमा तक नवीनीकरण का कार्य किया जाएगा, जिससे मार्ग से जुड़े दर्जनों गांव बन्थला गांव, सिखरानी, निठोरा, खड़खड़ी, चिरोड़ी, सकलपुरा, सिरौली, गनोली, मेवला, धारीपुर समेत बागपत जनपद के भी गांवों के विकास को पंख लगेंगे.


विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि कोरोना काल के बावजूद लोनी के विकास की गति धीमी नहीं हुई है. वर्षों से विकास कार्यों में उपेक्षित रखी गई लोनी देहात और नगरपालिका क्षेत्र का विकास आज प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है. हमारा एकमात्र लक्ष्य है कि हमारी लोनी आने वाले समय में एक आदर्श विधानसभा बनें, जिसके लिए हम लगातार प्रयासरत है. इस दौरान पीडब्ल्यूडी विभाग के सहायक अभियंता राजीव अग्रवाल, ग्राम प्रधान चाहत राम नेताजी, प्रधान महेश, बन्थला प्रधान महेश, प्रधान वीरेंद्र सिंह, उदयवीर प्रधान, हातम प्रधान, प्रधान नरेंद्र, मास्टर सुरेंदर, दीक्षित मास्टर , बिट्टू आदि उपस्थित रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details