नई दिल्ली /गाजियाबाद: जिले के मसूरी थाना क्षेत्र में बीती 28 दिसंबर को शाम 7:00 बजे सऊदी से लाए गए हवाला के 40 लाख रुपए की रकम को बदमाशों ने लूट लिया था. लूटा हुआ पैसा दुबई से आया था और मेरठ जाना था. घटना के संबंध में पीड़ित रूप सिंह ने मसूरी थाना क्षेत्र में तहरीर दी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी कर घटना का खुलासा किया.
पुलिस ने इस मामले में सात लोग नासिर इमरान, उमर, मुनव्वर, गुलफाम, रिजवान और तौफीक को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन, अभी भी तीन आरोपी फरार है. जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने हवाले पैसे को लूटने की योजना बनाई थी और10 लूट के बाद कोई पुलिस में शिकायत नहीं करेगा क्योंकि पैसा हवाले का है. जब पुलिस से सवाल किया गया कि पैसा गल्फ कंट्री से आ रहा था तो कहीं इसका संबंध चुनाव या किसी आतंकी गतिविधि से तो नहीं था. इसपर पुलिस का कहना है कि अभी इन तमाम पहलुओं को लेकर जांच की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक रूप सिंह 28 दिसंबर को दिल्ली के चांदनी चौक स्थित अंबाला मनी ट्रांसफर के ऑफिस से शाम 5:30 बजे करोल बाग से ओला गाड़ी में 40 लाख रुपये लेकर चला था. रूप सिंह के मालिक कैलाश ने 40 लाख की रकम उसे नासिर को देने के लिए कहा था. साथ ही बताया था कि नासिर से 10 रुपये का नोट जिसका नंबर 771360 है बतौर रिसीविंग लेना है. रूप सिंह की नासिर से फोन पर बात हुई तो नासिर ने कहा कि डासना अंडरपास के नीचे आकर रकम सौंप देना. रूप सिंह करीब शाम 7:00 बजे डासना अंडरपास के नीचे ओला गाड़ी से 40 लाख रुपए लेकर पहुंचा और नासिर को फोन कर बताया कि वह डासना अंडरपास के नीचे खड़ा है. नासिर ने रूप सिंह से कहा कि हलवाई की दुकान के पास खड़े हो जाओ. थोड़ी देर के बाद दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आए. जिनमें से एक व्यक्ति ने बताया कि वह नासिर है.