दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

प्रवासी होने के बावजूद घर नहीं जाना चाहता सोनू, कहा- मुझे मेरी पत्नी दिलवा दो - lockdown updates

मामला गाजियाबाद का है, जहां प्रवासी होने के बावजूद सोनू घर नहीं जाना चाहता है. सोनू दिन और रात अपनी पत्नी की तस्वीर लेकर घूम रहा है. सोनू का कहना है कि लॉकडाउन से पहले उसकी पत्नी खो गई है. सोनू अपनी पत्नी को यहां-वहां तलाश रहा है. सोनू का कहना है कि जब तक पत्नी नहीं मिलेगी, तब तक घर वापस नहीं लौटेगा.

migrants Sonu walking around picture of his wife in ghaziabad during lockdown
प्रवासी होने के बावजूद घर नहीं जाना चाहता सोनू

By

Published : May 16, 2020, 1:31 PM IST

Updated : May 16, 2020, 2:52 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: एक तरफ जहां दिल्ली-एनसीआर से तमाम प्रवासी मजदूर अपने घर जाने के लिए पैदल लौट रहे हैं तो वहीं पटना का रहने वाला मजदूर सोनू भूख प्यास के बावजूद अपने घर नहीं जाना चाहता है. उसके पास कोई रोजगार भी नहीं है. मामला गाजियाबाद का है. सोनू दिन और रात अपनी पत्नी की तस्वीर लेकर घूम रहा है.

प्रवासी होने के बावजूद घर नहीं जाना चाहता सोनू
पत्नी को तलाश रहा सोनू

सोनू का कहना है कि लॉकडाउन से पहले उसकी पत्नी खो गई है. सोनू अपनी पत्नी को यहां-वहां तलाश रहा है. सोनू का कहना है कि जब तक पत्नी नहीं मिलेगी, तब तक घर वापस नहीं लौटेगा. पत्नी की तस्वीर लेकर यहां वहां भटकता रहता है. आधी रात को भी सोनू मोहन नगर के पास पत्नी की तस्वीर हाथ में लेकर घूमता हुआ नजर आया.


रूठ कर गई पत्नी, बेटी भी साथ ले गई

पीड़ित सोनू का कहना है कि उसका और उसकी पत्नी के बीच मामूली झगड़ा हुआ था. जिसके बाद उसे शक है कि पत्नी रूठ कर चली गई है. पत्नी के साथ उसकी बेटी भी साथ में ही गई है. सोनू को शक है कि उसकी पत्नी अपनी एक सहेली के घर गई है. जहां पर उसने संपर्क भी साधा है, लेकिन जवाब नहीं मिला है. लॉकडाउन के चलते सोनू दिल्ली और यूपी की सीमा पार नहीं कर सकता है.

लॉकडाउन खत्म होने का इंतजार करते हुए सोनू इसी इंतजार में है, कि वह दिल्ली में भी अपनी पत्नी को तलाशने जाएगा. लेकिन साथ ही उसे लगता है कि कहीं से भी उसकी पत्नी तक सोनू की अपील पहुंच जाए, तो वह वापस आ सकती है. इसीलिए सोनू रोड पर सभी के सामने यही अपील करता है कि उसे उसकी पत्नी दिलवा दो.

Last Updated : May 16, 2020, 2:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details