नई दिल्ली/गाजियाबाद:जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय सह संयोजक देवेंद्र चौधरी ने मोदीनगर उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन भेजा है जिसमें 3 बच्चे पैदा करने वाले की सभी सरकारी सुविधाएं और 4 बच्चे पैदा करने वाले को 10 साल का कारावास करने के साथ ही जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग की है.
एक समान हो कानून
ईटीवी भारत को जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय सह संयोजक देवेंद्र चौधरी ने बताया कि आज जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर देश भर में 500 से अधिक जिला मुख्यालय और तहसील मुख्यालय पर ज्ञापन दिया गया है. इसमें सभी जाति, धर्म को छोड़कर एक समान जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग की गई है.