नई दिल्ली/गाजियाबादःगाजियाबाद में एक युवक ने दूसरे युवक पर इसलिए गोली चला दी क्योंकि वह उसके घर के सामने मोबाइल से बात कर रहा था. दरअसल एक युवक बाइक से कहीं जा रहा था और अचानक उसके मोबाइल पर कॉल आ गया. युवक बाइक सड़क किनारे लगाकर बात करने लगा. उस जगह के ठीक सामने वाले घर के मालिक को इसी बात पर गुस्सा आ गया और उसने युवक को घर के सामने से हटकर बात करने के लिए कहा, लेकिन जब युवक फोन पर बात करता रहा तो उसने युवक पर गोली चला दी.
मामला गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र के भाटिया मोड़ इलाके का है. पीड़ित युवक की पहचान निर्देश शर्मा जबकि आरोपी की पहचान अमित के तौर पर की गई है. गोली निर्देश के कंधे पर लगी और वह लहूलुहान होकर वहीं गिर गया. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी हालत स्थिर है. उसने घटना के बारे में पूरी जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है और आरोपी की तलाश की जा रही है. एसपी सिटी का कहना है कि संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
घर के सामने मोबाइल पर बात कर रहा था युवक, मकान मालिक ने गुस्से में मार दी गोली - shot in ghaziabad for talking on mobile
गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र के भाटिया मोड़ के पास एक युवक ने दूसरे युवक पर इसलिए गोली चला दी क्योंकि वह उसके घर के सामने मोबाइल से बात कर रहा था. उसकी हालत स्थिर है और आरोपी की तलाश की जा रही है.
Etv Bharat
ये भी पढ़ेंः शाहदरा में मारपीट का बदला लेने के लिए देसी कट्टा लेकर घूम रहा युवक गिरफ्तार
एनसीआर में आमतौर पर इस तरह की वारदात सामने आती रहती हैं, जिसमें मामूली बात पर एक दूसरे का खून बहाने से भी लोग परहेज नहीं करते. इस वारदात में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. इस वारदात के बाद कई लोग हैरान हैं कि क्या कोई किसी को इतनी मामूली बात पर भी गोली मार सकता है.