दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

शिवरात्रि 2020: मंदिर में कम आ रहे हैं श्रद्धालु, नहीं बिक रहे हैं फूल - शिवरात्रि 2020

मोदीनगर से मुरादनगर शिव मंदिर में आकर फूल बेचने वाली महिला कुसुम ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि वह हर साल शिवरात्रि पर फूल बेचती है, लेकिन इस बार उनके फूल नहीं बिक रहे हैं.

mahashivratri 2020 story on ghaziabad muradnagar shiv temple
शिवरात्रि 2020

By

Published : Jul 19, 2020, 5:28 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:आज शिवरात्रि के खास मौके पर कुछ पैसे कमा कर अपना गुजारा करने के लिए एक महिला मोदीनगर से मुरादनगर स्थित शिव मंदिर में फूल बेचने आई, लेकिन उसके फूल नहीं बिके. बताया जा रहा है कि इस बार शिवरात्रि के अवसर पर मंदिरों में श्रद्धालु ना होने की वजह से वह निराश बैठी रही. इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने महिला से खास बातचीत की है.

शिवरात्रि पर मंदिरों में कम रही भीड़

बता दें कि रोड पर वाहन ना होने के बावजूद महिला तकरीबन 15 किलोमीटर पैदल चलकर मुरादनगर के 185 साल पुराने शिव मंदिर में फूल बेचने पहुंची थी. ईटीवी भारत को फूल बेचने वाली महिला कुसुम ने बताया कि वह मोदीनगर से आकर मुरादनगर शिव मंदिर में हर साल शिवरात्रि पर फूल बेचती है, लेकिन इस बार उनके फूल नहीं बिक रहे हैं.

नहीं बिके फूल

सुबह से मात्र ₹40 के बिके हैं फूल


कुसुम ने बताया कि पहले शिवरात्रि पर उनके बहुत ज्यादा फूल बिकते थे, श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती थी. लेकिन इस बार ऐसा कुछ भी नहीं है. क्योंकि कोरोना वायरस की वजह से लोग फूल नहीं खरीद रहे हैं. सुबह से सिर्फ उनके ₹40 के फूल बिके हैं.


ABOUT THE AUTHOR

...view details